Kia Seltos Facelift: वैश्विक बाजार में Kia Motors ने अपनी धाकड़ SUV Kia Seltos Facelift के रहस्य से पर्दा उठा लिया है. इस जबरदस्त मिडसाइज़ SUV में तमाम स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ धाकड़ लुक भी देखने को मिलेगा. आने वाले वक्त में भारत में इस SUV की पेशकश भी देखने को मिल सकती है.


Kia Seltos को लॉन्च हुए भारतीय बाजार में 3 साल हो गए हैं और इन सालों में इस कार की लाखों यूनिट्स की बिक्री भी देखने को मिली है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से Kia Seltos की बिक्री की दर में गिरावट देखी गई है. इन सब के बीच कम्पनी द्वारा kia Seltos के Facelift मॉडल को एक बेहतरीन लुक और आकर्षक फीचर्स के साथ पेश करने की चर्चा होने लगी है.     


देखने को मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स


Kia Seltos Facelift का प्रदर्शन आगामी 14 जुलाई 2022 को कोरिया के बुसान इंटरनैशनल ऑटो शो में होगा. ऑटो शो में शोकेस के बाद कम्पनी की तैयारी इस SUV को भारत में पदार्पण कराने की होगी. बात अगर Kia Seltos Facelift के लुक और खासियत के संदर्भ में करें तो यह मिडसाइज SUV, नए डिजाइन की अलॉय व्हील्ज, नए एलईडी टेललैंप्स, बड़ा एयर डैम, नए एलईडी हेडलैंप, डीआरएल और नए डिजाइन की ग्रिल से लैस हो सकती है. इस SUV में आपको आकर्षक डैशबोर्ड, ब्राउन ऐंड ब्लैक फिनिश वाले डुअल टोन इंटीरियर, एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, पैनारोमिक सनरूफ, अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो जैसे तमाम बेहतरीन और स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकतें हैं.


पावरफुल इंजन से होगी लैस


Kia Seltos Facelift के इंजन और पावर की बात करें तो यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों के ऑप्शंस में होगी. इस SUV के सभी दमदार इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाले होंगे, जिसमें आपको 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 138bhp की पावर उत्पन्न करेगा, 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 114bhp की पावर उत्पन्न करेगा और 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन भी मिलेगा, जो 114bhp तक की पावर को उत्पन्न करने की क्षमता रखेगा. बात अगर गियरबॉक्स की करें तो वर्तमान में मौजूदा मॉडल की तुलना में इस SUV में आपको बेहतर गियरबॉक्स के विकल्प भी देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक Kia Seltos Facelift, रेडियो डिटेक्शन एंड रेंजिंग सेंसर (RADAS) से भी लैस हो सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Suzuki Brezza 2022: लम्बे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च हुई ब्रेजा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें क्या है कीमत 


जानिए ऐसे 5 धांसू फीचर्स जो Bajaj Pulsar N160 को बनाते हैं धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक, खरीदने को हो जाएंगे मजबूर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI