Kia Seltos Sales: सिर्फ 3 साल पहले ही भारतीय बाजार में अपना कारोबार शुरू करने वाली कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने कम समय में ही देश में अपनी एक विशेष स्थान बना लिया है. जिसका नतीजा यह है कि कंपनी ने भारत में 5 लाख से अधिक कार बेचने के साथ ही अपनी एसयूवी सेल्टोस (Seltos) के 3 लाख यूनिट्स की भी बिक्री कर डाली है.
कंपनी की इस एसयूवी ने अपने सेगमेंट में सबसे कम समय में इस आंकड़े को छुआ है. Seltos कम्पनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसके साथ कंपनी देश सोनेट और कैरेंस जैसी कारों को भी भारत में बेचती है.
लुक और फीचर्स में जबरदस्त है सेल्टोस एसयूवी
किआ सेल्टॉस एसयूवी अपने सेगमेंट की एकमात्र सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स के साथ आने वाली कार है. इसी महीने 22 अगस्त को किआ भारत में अपनी सेल्टॉस एसयूवी की लॉन्च के 3 साल पूरे कर लेगी और कम्पनी भारत में अपनी तीसरे वर्षगांठ को मनाने को लेकर भी बहुत उत्सुक है. सेल्टोस Kia की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जो कंपनी की भारत में कुल बिक्री का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
क्यों इतनी बिकती है सेल्टोस?
Kia Seltos अपने एडवांस डिजाइन, कनेक्टिविटी के मामले में सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फीचर्स और कार को अंदर से लाजवाब बनाने वाले अनुभव की वजह से यह कार हर उम्र वर्ग के लोगों, खासकर युवाओं को अपनी ओर अधिक आकर्षित करती है. कंपनी का यह मॉडल भारत के साथ साथ विदेशों में भी बहुत अधिक प्रसिद्ध है.
इंडियन मार्केट में है भारी डिमांड
किआ इंडिया के CSO (चीफ सेल्स ऑफिसर) मायुंग-सिक सोहन ने बताया कि सेल्टोस देश में कम्पनी का पहला उत्पाद था और इसने ग्राहकों को लुभाने के साथ ही देश में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है. जब सेल्टोस देश में बिकना शुरू हुई थी तब सिर्फ अपने शुरुआती दो महीनों में ही इस कार की बदौलत कंपनी का नाम देश के टॉप 5 कार निर्माताओं में गिना जाने लगा था.
यह भी पढ़ें :-
Seat Belt Rules: एक ऐसा भी देश है जहां सीटबेल्ट पहनने पर लगता है जुर्माना, जानिए वजह
Wagon R, Celerio और Santro में कौन सी CNG कार खरीदें, कंफ्यूज है तो देखें कौन सी है आपके लिए बेस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI