Kia Ray: Wagon R को टक्कर देने के लिए पेश हुई Kia Ray, होगा तगड़ा मुकाबला
Ray EV: इसके वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें एक 67 hp सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जिसे 16.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी से जोड़ा गया है. इस कार से 138 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
![Kia Ray: Wagon R को टक्कर देने के लिए पेश हुई Kia Ray, होगा तगड़ा मुकाबला Kia Ray: Kia Motors Launched a new car Kia Ray in South Korea see full details Kia Ray: Wagon R को टक्कर देने के लिए पेश हुई Kia Ray, होगा तगड़ा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/7ed29e09931b0068f874446d12630fc31660555795966456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Ray Facelift: किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी एक नई कार को पेश किया है. यह कार लगभग सभी मामलों में मारूति की लोकप्रिय हैचबैक WagonR को टक्कर देती है. Kia Ray नाम की इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया है. यह कार गैसोलिन और इलेक्ट्रिक दोनों ही मॉडल्स में उपलब्ध है. जबकि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बहुत सारे अपडेट्स दिए गए हैं लेकिन इसके परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि Kia इस कार को सिर्फ साउथ कोरिया में ही बेचती है. लेकिन इसके को देखकर हर भारतीय भी इसे जरूर खरीदना चाहेगा.
ऐसा है गाड़ी का लुक
इस कार के लुक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. इसके अपडेट्स की बात करें तो इसमें वर्टिकल डिजाइन में हेडलैंप्स, रिडिजाइन टेलगेट, छोटे रिफ्लेक्टर और एक नया डिफ्यूज़र-स्टाइल एलिमेंट, शार्प बंपर और स्किड प्लेट, सी शेप DRL, बैक में कनेक्टेड प्रोफाइल के साथ रिफ्रेश्ड टेल लैंप,अपडेटेड ग्रिल और नया किआ लोगो देखने को मिलता है. इसके दाहिनी ओर एक स्लाइडिंग रियर डोर मिलता है, बाकी साइड से ये मौजूदा मॉडल जैसी ही दिखती है. इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 13,550,000 Won (लगभग 8.28 लाख रुपये) है, जिसमें कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
फीचर्स
इस कार के इंटीरियर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर का ही बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. बाकी सबकुछ मौजूदा मॉडल जैसा ही है. इसमें फुल ऑटो एयर कंडीशनर, नेविगेशन के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड फ्रंट/रियर सीटें और ऑटोमैटिक सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूम मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इंजन
इसके ICE मॉडल में एक 1.0-लीटर का गैसोलीन मोटर मिलता है दी जो 76 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह इंजन 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. Ray EV वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें एक 67 hp सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जिसे 16.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी से से जोड़ा गया है. इस कार से 138 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें :-
Ola Electric: 15 अगस्त के मौके पर ओला ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें डिटेल
Fastest Electric car Ola: बिना चाबी, बिना हैंडल वाली होगी ओला की इलेक्ट्रिक कार, ये हैं 7 बड़ी बातें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)