KIA Seltos और Sonet फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें क्या-क्या बदला
कार बाजार में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा को देखते हुए तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लगातार अपडेट कर रही हैं.
![KIA Seltos और Sonet फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें क्या-क्या बदला kia seltos and sonet facelift launches in india know what has changed in updated version KIA Seltos और Sonet फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें क्या-क्या बदला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/80649b5633eba6466acc20fbe462ac12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कार बाजार में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा को देखते हुए तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लगातार अपडेट कर रही हैं. इसी कड़ी में किआ इंडिया ने भी अपने दो प्रोडक्ट्स को अपडेट किया है. कंपनी ने अपने दो लोकप्रिय मॉडल सेल्टॉस और सोनेट के नए संस्करण को कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया है.
किआ इंडिया ने नई सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 10.19 लाख रुपये जबकि नई सोनेट की शुरुआती कीमत 7.15 लाख रुपये रखी गई है. किआ इंडिया ने एक बयान में कहा कि दोनों मॉडल के नए संस्करणों में कई नई खूबियां जोड़ी गई हैं. इनमें निचले संस्करण में भी चार एयरबैग देकर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने की कोशिश की गई है.
कंपनी के मुख्य बिक्री अधिकारी मियूंग सिक सोन ने कहा, ‘‘सेल्टॉस और सोनेट के निचले संस्करण में भी चार एयरबैग देकर हमने यात्रियों की सुरक्षा पर जोर दिया है.’’ इसके अलावा ऊपरी संस्करण में मिलने वाली कुछ खूबियां भी अब निचले संस्करण में जोड़ी गई हैं. वहीं, किआ सेल्टॉस को डीजल इंजन में आईएमटी तकनीक के साथ पेश किया गया है.
नई Seltos फेसलिफ्ट में 13 से ज्यादा बदलाव या अपग्रेड किए गए हैं. इसमें 1.5L इंजन है, जिसमें HTX AT वैरिएंट भी मिलता है. ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स, मल्टी ड्राइव और ट्रैक्शन मोड मिलते हैं. Seltos 1.5 लीटर डीजल इंजन में आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) तकनीक भी दी गई है.
वहीं, नई Sonet में 9 अपडेट किए गए हैं. इस गाड़ी के स्टैंडर्ड वेरिएंट में साइड एयरबैग और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है. इसका नया मॉडल (HTX+ ट्रिम से) एडवांस 4.2-इंच कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ पेश किया गया है. Sonet Logo को डी-कट स्टीयरिंग व्हील और टेलगेट पर भी अपडेट किया गया है.
कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक सेल्टॉस की 2.67 लाख और सोनेट की लगभग 1.25 लाख इकाइयों की बिक्री की है. बता दें कि अभी तक भारतीय बाजार में किआ सिर्फ चार प्रोडक्ट्स- Sonet, Seltos, Carnival और Carens बेचती है. इनमें से कैरेंस कंपनी का सबसे लेटेस्ट प्रोडक्ट है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)