Car Comparison: घरेलू बाजार में एसयूवी सेगमेंट पहले से ही कई गाड़ियों से भरा हुआ है. जिसमें लेटेस्ट फीचर्स से लैस दो और एसयूवी एंट्री करने वालीं हैं. जिससे मुकाबला और तेज होने वाला है. इन गाड़ियों में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट और होंडा एलिवेट शामिल है. इन गाड़ियों में वो कौन से फीचर्स हैं, जो मुकाबले में इन्हें बाकियों से ऊपर खड़ा कर सकते हैं. आगे हम इनके बारे में चर्चा करने जा रहे हैं.
एलिवेट होंडा की पहली एसयूवी है, जिसके ग्राउंड क्लीयरेंस और कम्फर्टनेस पर काफी ध्यान दिया गया है. इसके फ्रंट में क्रोम रिच ग्रिल इसकी स्टाइलिंग में चार चांद लगाने का काम करती है. जबकि सेल्टोस नयी ग्रिल और लाइटिंग डिजाइन के चलते एक स्पोर्टी लुक देती है. वहीं इसके पिछले हिस्से में मौजूद टेल लाइट और इसकी ट्वीक्ड स्टाइल इसे पहले के मुकाबले ज्यादा चौंड़ा दिखाती है.
वहीं केबिन की बात करें तो, एलिवेट के जैसा ही है. जिसमें पारंपरिक लाइट कलर और सॉफ्ट टच के साथ, ड्यूल टोन में अपहोल्स्ट्री के साथ ही इसमें मौजूद डायल और स्टीयरिंग व्हील होंडा सिटी की तरह है. जबकि इसमें दी गयी नयी 10.25 टचस्क्रीन बड़ी है. सेल्टोस में ड्यूल टचस्क्रीन सेटअप और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ, नया इंटीरियर दिया गया है. जबकि एलिवेट में एडीएएस, एक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, लेन वाच कैमरा वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. सेल्टोस भी इन फीचर्स के साथ जबरदस्त टक्कर देने को तैयार है. वहीं इसके अलावा सेल्टोस में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दी गयी है. दोनों ही एसयूवी में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर कई फीचर्स दिए गए हैं.
इंजन
अगर इंजन की बात करें तो, एलिवेट को केवल एक इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जो 1.5l पेट्रोल यूनिट है. जिसके साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है. जबकि सेल्टोस कम से कम तीन इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. जिसमें एक नया 1.5l टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. जो इसे इस सेगमेंट में सबसे ताकतवर एसयूवी बनता है. इसके अलावा इसे डीजल ऑप्शन के साथ भी पेश किया जायेगा.
निष्कर्ष
यहां सेल्टोस मल्टिपल फीचर्स और इंजन ऑप्शन की पेशकश करती है, जबकि एलिवेट में स्पेस और ग्राउंड क्लीयरेंस पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. साथ ही सेल्टोस के मुकाबले इसके इंटीरियर को भी ज्यादा प्रीमियम बनाने की कोशिश की गयी है. जिसके हिसाब से आप अपना विकल्प चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, मिलेंगे ये बड़े बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI