New Kia Seltos SUV: अभी कुछ दिनों पहले ही किआ (Kia) के सेल्टोस (Seltos) एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, जिससे अब ये अनुमान लगाया जा रहा है की वैश्विक बाजार में किआ अपनी इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा इसमें मिलने वाले अपडेट्स की लिस्ट काफी लंबी होने वाली है. इस गाड़ी में काफी नए अपडेट मिलने की भी उम्मीद है. ये कहा जा सकता है की इसमें अपडेट्स की लंबी सूची मौजूद होगी. वैसे भारत में 2023 के ऑटो एक्सपो में इसके आने की अपेक्षा है.
ये हो सकते हैं कार में अपडेट्स
भारत में आने वाली 2023 किआ सेल्टोस का साइड प्रोफाइल पहले की तरह समान्य ही होगा, लेकिन नए फेसलिफ्ट में बहुत से अपडेट्स भी देखने को मिलेंगे. जैसे इसमें एलईडी टेल लाइट्स, रिवाइज्ड बंपर और अपडेटेड ट्रिम एलिमेंट्स दिए जाएंगे. कार में कई ऐसे कास्मेटिक बदलाव किए जाएंगे जो कार को फ्रेश लुक प्रदान करेंगे. साथ ही इसका हेडलैंप डिज़ाइन और बंपर भी नया होगा. कार में अलॉय व्हील का नया डिजाइन देखने को मिलेगा. कार के बैक लुक के साथ अंदरकेबिन में और बहुत सारे फीचर्स में भी छोटे बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है.
ये होंगे फीचर्स
SUV के नए वर्जन में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 360-डिग्री कैमरा और डैशबोर्ड का बिल्कुल नए डिजाइन में दिखने की उम्मीद है. कार के इंटीरियर में अन्य कई सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी जो लोगों की यात्रा को आरामदायक बनाने में मदद करेंगी. KIA के सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारत में कुल 2 एडीएएस में लॉन्च किया जाएगा.
ये है इंजन
इस नई एसयूवी के इंजन को देखें तो इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 1.5 लीटर NA का पेट्रोल इंजन के तीन विकल्प के साथ उतारा जाएगा जिसमें पावरट्रेन समान्य ही रहेगा. इसके साथ ही ऑटोमेटिक और मैनुअल स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा. माइलेज को बूस्ट करने लिए माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
Harley Davidson: राइडर्स के लिए खुशखबरी! कंपनी भारत में लॉन्च करेगी नई बाइक Nightster
Xiaomi : ऑटोमोबाइल सेक्टर में एंट्री करेगी Xiaomi, जल्द ही लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI