नये अवतार के साथ जल्द ही भारतीय कार बाजार में दस्तक देगी Kia Seltos, जानें फीचर्स
अपडेटेड सेल्टॉस के एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें हेडलैम्प्स के डिजाइन और फ्रंट बम्पर में बदलाव देखने को मिल सकता है और इसके साथ ही एल्यूमीनियम स्किड प्लेट भी मिल सकती है.
Kia Seltos facelift: किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी एसयूवी सेल्टोस 2022 के नए फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में विदेशों के मार्केट में उतारा है. जल्द ही यह कार कोरिया की फेमस बुसान मोटर शो का भी हिस्सा बनने वाली है. यह ऑटो इवेंट 15 जुलाई से शुरू होगा. फिलहाल भारत में इस कार के नए फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्च के विषय में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन जानकारों की मानें तो इसे इस वर्ष के आखिर में या नए साल की शुरूआत में कम्पनी इसे भारती बाजार में पेश कर सकती है.
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार, इस SUV के नए फेसलिफ्ट मॉडल को अगले साल जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है. लेकिन यहां यह भी ध्यान रखना होगा कि इसके भारत में लॉन्च होने समय तक इसी सेगमेंट की कुछ और नई कारें भी इस एसयूवी को टक्कर देने के लिए बाजार में आ चुकी होंगी. इन कारों की लिस्ट में एक टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर है तो वहीं दूसरी मारुती की विटारा है, जिसकी की लॉन्चिंग तारीख 20 जुलाई को तय कर दी गई है.
अपडेटेड सेल्टॉस के एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. नई सेल्टॉस में हेडलैम्प्स के डिजाइन और फ्रंट बम्पर में बदलाव देखने को मिल सकता है और इसके साथ ही एल्यूमीनियम स्किड प्लेट भी मिल सकती है. फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप असेंबली तक फैले एलईडी डीआरएल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अपडेटेड मॉडल अलॉय व्हील्स के डिज़ाइन में बदलाव किया जा सकता है. लेकिन साइड प्रोफाइल में किसी बदलाव के दिखने की उम्मीद कम ही है. कार का फेसलिफ्ट मॉडल में 10.25 इंच के इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ आएगा.
किआ ने सेल्टॉस को भारतीय बाजार में अपने पहले मॉडल के रूप में उतारा था. लॉन्च के बाद से मार्केट में बिक्री में कोई कमी नहीं आई है. इसके बाद कंपनी अब तक अपने कई मॉडल्स को बाजार में उतार चुकी है.