Kia Seltos 2022 : टाटा की कारों को टक्कर देने के लिए अपडेट हुई Kia Seltos, अब बेस मॉडल में भी मिलेंगे 6 एयरबैग्स
Kia Seltos: किआ सेल्टॉस में व्हील्स स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक्स जैसे अन्य सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं.
![Kia Seltos 2022 : टाटा की कारों को टक्कर देने के लिए अपडेट हुई Kia Seltos, अब बेस मॉडल में भी मिलेंगे 6 एयरबैग्स Kia Seltos: Kia updates the safety feature in the Seltos SUV as 6 airbags see full details Kia Seltos 2022 : टाटा की कारों को टक्कर देने के लिए अपडेट हुई Kia Seltos, अब बेस मॉडल में भी मिलेंगे 6 एयरबैग्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/52e4478848a6fff00264abd8bc9a95591659972715453456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia Seltos Safety Features: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में अब सभी कार कंपनियां अपने सेगमेंट की कारों में सुरक्षा फीचर्स पर अधिक ध्यान दे रही हैं, क्योंकि बाजार में मौजूद सभी कारों के बीच सुरक्षा फीचर्स को लेकर प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ी है और ग्राहक भी कार खरीदने से पहले उसके सुरक्षा फीचर्स को जानना चाहते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए अब किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी लोकप्रिय 7 सीटर कार कारेन्स (Carens)के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी सेल्टॉस (Seltos) के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर एड कर दिया है. यानी अब किआ सेल्टॉस एसयूवी के बेस वेरिएंट में भी 6 एयरबैग्स देखने को मिलेंगे. इस कार की देश में खूब बिक्री होती है और जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी आने वाला है.
सेल्टोस के सेफ्टी फीचर्स
किआ सेल्टॉस का मौजूदा रूप में 4 एयरबैग के साथ भारत में आती है जो इसके सभी वेरिएंट्स में दिया जाता है. वहीं इस कार के HTX+, X-Line, GTX(O) और GTX+ (GT Line) वेरिएंट्स में पहले भी 6 एयरबैग्स दिए जाते थे, जबकि अब इसके सभी वेरिएंट्स में देखने को मिलेंगे. किआ सॉनेट में भी कुछ समय में ये बदलाव देखने को मिल सकता है. किआ सेल्टॉस में व्हील्स स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक्स जैसे अन्य सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं.
देखें फीचर्स और पावर
किआ सेल्टॉस 1.4 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल,1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल जैसे 3 इंजन का विकल्प मिलता है जिसको 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. सेल्टोस में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं. Kia Motors जल्द ही अपनी इस फेमस एसयूवी Seltos का बेहतरीन लुक और फीचर्स अपडेट के साथ फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें :-
Maruti Suzuki: मारुती की कारों के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार, कंपनी ने किया ऐलान
Tata Motors: टाटा ने खरीदा Ford का प्रोडक्शन प्लांट, इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में कर सकती है इस्तेमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)