Kia Sonet, Kia Seltos, Kia Carnival Price Hike: किआ ने भारतीय बाजार में अपनी कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं. इनमें सॉनेट (Kia Sonet), सेल्टोस (Kia Seltos) और कार्निवल (Kia Carnival) शामिल है. इन सभी की कीमत में कंपनी ने वेरिएंट के आधार पर 4,000 रुपये से 54,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है. सबसे ज्यादा किआ कार्निवल की कीमत बढ़ाई गई है. बता दें कि किआ अभी तक इन्हीं तीन कारों को भारतीय बाजार में बेचती थी, लेकिन अब 14 जनवरी से किआ कैरेंस (Kia Carens) की बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है. यह कंपनी का भारत में चौथा मॉडल है.


किआ कार्निवल (Kia Carnival) की कीमत
किआ कार्निवल प्रेस्टीज 7 सीटर और प्रेस्टीज 6 सीटर वेरिएंट की कीमत में 54,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जबकि के अन्य सभी वेरिएंट पर 50,000 रुपये बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही, अब किआ कार्निवल की कीमत 24.95 लाख रुपये के शुरू होकर 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की कीमत बढ़ी
किआ सेल्टोस के 1.5 लीटर डीजल मॉडल के X लाइन वेरिएंट पर 9,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, 1.5-लीटर पेट्रोल मॉडल के HTK वेरिएंट और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल के GTX + DCT, GTX + DCT डुअल टोन वेरिएंट की कीमत में 11,000 रुपये बढ़ाए गए हैं. बाकी सभी मॉडलों पर 10,000 रुपये बढ़ाए गए हैं.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


किआ सोनेट (Kia Sonet) के दाम में बढ़ोतरी
किआ सोनेट के कुछ वेरिएंट की कीमत बढ़ाई गई है और कुछ की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने किआ सोनेट पर वेरिएंट के आधार पर 4 हजार रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. कुछ वेरिएंट पर 6,000 रुपये जबकि कुछ पर 10 हजार रुपये तक बढ़ाए हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI