Kia Sonet X-Line: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी किआ इंडिया (Kia India) ने देश मे अपनी नई अर्बन कम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट एक्स लाइन (Kia Sonet X-Line) को लॉन्च कार दिया है. बता दें कि यह नई SUV किआ सॉनेट का टॉप एन्ड वैरिएंट है. इसे 'एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट एक्सटीरियर कलर' में उतारा गया है, जिससे यह कार और भी प्रीमियम लगती है.


कीमत और बुकिंग


कीमत की बात करें तो कंपनी ने Sonet X-Line के 1.0 T-GDi पेट्रोल 7DCT वैरिएंट की कीमत 13,39,000 रूपये (एक्स-शोरूम), वहीं 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 6AT वैरिएंट की कीमत 13,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह नई SUV को मौजूदा टॉप वैरिएंट सॉनेट जीटीएक्स+ की जगह लेगी. बुकिंग की बात करें तो इस कार को देशभर में किआ इंडिया के सभी अधिकृत डीलरशिप पर और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.


कितनी है अलग?


इस नई SUV में ब्लैक हाई ग्लॉस (R16-40.64 सेमी (16") के साथ नये क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि सोनेट एक्स-लाइन का ओवरऑल केबिन और ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर है. इंजन की बात करें तो इसे 1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन 7DCT कॉन्फिगरेशन के साथ और 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 6AT कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है.


Kia Sonet X-Line Look and Design


कंपनी ने Kia Sonet X-Line को रेगुलर सोनेट जीटी लाइन की तुलना में कई एक्सक्लूसिव एलिमेंट्स के साथ पेश किया है.डिजाइन की बात करें तो, सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और रियर में स्किड प्लेट्स को पूरी तरह से नये रूप में पेश किया गया है. टाइगर नोज ग्रिल में अब ब्लैक हाई ग्लॉस ट्रीटमेंट देखने को मिल जायेगा, वहीं रियर स्किड प्लेट्स में डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट देखने को मिलता है. किआ सॉनेट जीटीएक्स+ की तुलना में अन्य अपग्रेड्स की बात की जाये तो के मुकाबले सॉनेट एक्स-लाइन में टर्बो-शेप्ड मैस्कुलिन पियानो ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट्स के साथ डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट, डार्क क्रोम फॉग लैंप गार्निश, एलईडी टर्न सिग्नल के साथ आउटसाइड मिरर, साइड डोर में मेटल गार्निश एक्सेंट, सिल्वर ब्रेक कॉलिपर्स, शार्क फिन एंटीना मैट ग्रेफाइट और पियानो ब्लैक डुअल मफलर इसके डिजाइन मे देखने को मिलता है. बता दें कि एसयूवी में एक X-Line एम्बलेम भी देखने को मिलता है.


Kia Sonet X-Line Cabin and Interior


इस न्यू लॉन्च कार के केबिन की बात करें तो इसमें ऑरेंज स्टिचिंग के साथ चमड़े की स्पोर्ट्स सीटें दी गयी हैं. साथ ही एक एक्स-लाइन लोगो, चमड़े से लिपटे डी-कट स्टीयरिंग व्हील, ऑरेंज स्टिचिंग और लोगो के साथ-साथ एक प्रीमियम ब्लैक हेडलाइनर भी देखने को मिलता है.


यह भी पढ़ें :-


MG Gloster vs Jeep Meridian: नई एडवांस एमजी ग्लोस्टर का एक अन्य विकल्प भी है बाजार में मौजूद, खरीदने से पहले एक बार जरूर करें विचार


OLA S1 Electric Scooter: शुरू हो गई Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, 7 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI