Kia Sonet X Line: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी किआ इंडिया (Kia India) ने अपनी नई कार का ऑफिसियल टीजर जारी कर दिया है. जारी टीजर में अपकमिंग कार का फ्रंट लुक और नई ग्रिल देखने को मिलती है. बता दें कि कंपनी इस अपकिंग एक्स लाइन वेरिएंट को टॉप स्पेक के तौर पर पेश करेगी. यह वैरिएंट आने के बाद मौजूदा टॉप मॉडल GTX प्लस की जगह लेगा.


Sonet X Line का लुक 


टीजर से पता चलता है कि वाहन निर्माता किआ सोनेट एक्स लाइन (Kia Sonet X Line) वेरिएंट को ब्लैक कंपोनेंट्स के साथ पेश करेगी. इसमें नई ग्रिल और रिडिजाइन किए गए बंपर मिलने की उम्मीद है. जानकारी के लिए बता दें कि एक्स लाइन को 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. जिससे इसके डिजाइन के बारे में काफी जानकारी मिलती है. डिजाइन के लिए फॉग लैंप हाउसिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, अलॉय व्हील्स और साइड बॉडी क्लैडिंग को भी रखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, पहले मिली जानकारी के अनुसार, एक्स लाइन में पियानो ब्लैक फिनिश टेलगेट गार्निश, रियर स्किड प्लेट, डुअल एग्जॉस्ट टेलपाइप और शार्क फिन एंटेना भी देखने को मिलेगा.


कैसा होगा पावरट्रेन?


अपकमिंग किआ सॉनेट एक्स लाइन के पावरट्रेन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसके इंजन में बदलाव नहीं किया जायेगा. जनकारी के लिए बता दें कि भारत में किआ सॉनेट कुल चार इंजन आपशन के साथ आती है. जिसमें पहला 1.2-लीटर वाला पेट्रोल इंजन है, जो 81.8hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. दूसरा, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है,  यह इंजन 118bhp की पावर और 172Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, तीसरे ऑप्शन के रूप में ग्राहकों को डीजल इंजन मिलता है. किआ सोनेट को ट्रांसमिशन के लिए ऑटोमैटिक या मैन्युअल गियरबॉक्स के जोड़ा गया है.


क्या होंगे टॉप फीचर्स?


इस अपकामिंग टॉप वैरिएंट में जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे. Kia Sonet X Line में डार्क केबिन थीम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकता है.


क्या होगी कीमत?


कीमत की बात करें तो मौजूदा समय में किआ सोनेट के टॉप मॉडल की कीमत 13.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसलिए माना जा रहा कि इस अपकमिंग एक्स लाइन वेरिएंट की भी कीमत इसी के आस-पास हो सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसे अगले साल तक भारत के सड़कों पर फर्राटे भरते देखा जा सकेगा.


यह भी पढ़ें :-


Alto K10 CNG: जल्द ही देखने को मिलेगा मारूति सुजुकी K10 का CNG मॉडल, जबर्दस्त होगा माइलेज


Maruti Alto K10 Finance Details: सिर्फ 75 हजार रुपए में घर लाएं नई मारूति K10, जानें क्या है तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI