Kia Used Cars: मारुति और महिंद्रा के बाद, अब किआ भी बेचेगी सेकंड-हैंड कार, देखें डिटेल्स
Kia Pre-Owned Cars: किआ CPO (Certified Pre Owned) पर बेचीं जाने वाली कारों पर, 2 साल और 40,000 किमी तक की वारंटी कवरेज देगी. साथ ही सेकंड हैंड कारों पर 4 मेंटेनेंस भी फ्री देगी.
Kia India: मारुति और महिंद्रा की तरह ही Kia ने भी भारत में अपनी सेकंड हैंड कार बेचना शुरू कर दिया है. सेकंड हैंड कारों की बिक्री के साथ ही किआ कस्टमर्स को बिना किसी परेशानी के ऑनरशिप ट्रांसफर और फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान करेगी. किआ भी सेकंड हैंड कार खरीदने वाले ग्राहकों को एक अच्छा अनुभव देना चाहती है. आइये आपको बताते हैं, किआ अपने ग्राहकों को इन कारों के साथ क्या-क्या सुविधाएं प्रदान करेगी.
साल और 40,000 km की वारंटी
किआ इंडिया ने दावा किया है कि, वह भारत में सेकंड हैंड कारों पर बाकी कंपनियों के मुकाबले सबसे बेहतर वारंटी के साथ, बेस्ट मेंटेनेंस भी उपलब्ध कराएगी. इसीलिए किआ ने CPO (Certified Pre Owned) पर बेचीं जाने वाली कारों पर, किआ 2 साल और 40,000 किमी तक की वारंटी कवरेज देगी. साथ ही सेकंड हैंड कारों पर 4 मेंटेनेंस भी फ्री देगी.
क्वालिटी पर होगा फोकस
किआ ने रियल टाइम डेटा इंटीग्रेशन और साइंटिफिक प्राइस सजेशन के लिए मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है. किआ द्वारा बेचीं जाने वाली सेकेंड हैंड और सर्टिफाइड कारें 5 साल से कम पुरानी होंगी. साथ ही 1 लाख किलोमीटर तक चली हुई होंगी. इन कारों को बेचने से पहले किआ इन गाड़ियों में 175 प्वाइंट पर क्वालिटी चेक करेगी. जिसमें किसी भी तरह का स्ट्रक्चरल डैमेज नहीं होगा. वहीं इन कारों के ऑरिजनल पार्ट्स को किआ के पार्ट्स के साथ ही रिन्यू किया जाएगा. साथ ही इसके लिए वेरीफाइड ऑनरशिप और सर्विस हिस्ट्री भी होगी.
2022 के आखिर तक 30+ CPO आउटलेट
किआ अपने सेकंड हैंड कार प्रोग्राम पर तेजी से काम कर रही है. किआ इंडिया का लक्ष्य 2022 के अंत तक सेकंड हैंड कार के लिए 30 से ज्यादा आउटलेट खोलने का है. हालांकि किआ अब तक देश के 14 शहरों में, 15 आउटलेट तैयार कर चुकी है. जिनमें दिल्ली एनसीआर से लेकर बैंगलोर, हैदराबाद, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, कोचीन, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, कालीकट, नासिक, बड़ौदा, कन्नूर और मलप्पुरम शहर शामिल हैं.