Upcoming Cars: कार निर्माता कंपनी किआ (KIA) की कारों की भारतीय बाजार में बहुत बिक्री होती है. कंपनी देश में सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस जैसी कारें बेचती है. अब Kia जल्द ही देश में दो नए मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है, जिसमें किआ कार्निवल और किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट शामिल हैं. इन दोनों कारों की लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत में हो सकती है.
फिलहाल देश में मिड-साइज एसयूवी कारों की खूब बिक्री होती है. इन कारों में स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन और नई ग्रैंड विटारा जैसी कारें शामिल हैं. अब इस सैगमेंट में किआ की नई गाड़ियां शामिल होने वाली हैं.
कैसा होगा पावरट्रेन?
इन दोनों ही कारों में इनके मौजूदा मॉडल जैसा ही इंजन मिल सकता है. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के तीन विकल्प मिल सकते हैं. जबकि कार्निवल का एक प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है. इस कार में एक 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिल सकता है. यह इंजन 200bhp की पावर और 440Nm की मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई कार्निवल को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है.
शुरू हुई सेल्टोस फेसलिफ्ट की टेस्टिंग
किआ अपनी आने वाली सेल्टोस फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. टेस्टिंग में देखे गए मॉडल को एक बिल्कुल फ्रेश लुक दिया गया है. फीचर्स के तौर पर इसमें एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिडिजाइन किए गए बंपर और नए अलॉय व्हील्स, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइट्स दिए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-
Car Comparison: मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस में कौन किस मामले में है बेहतर, जानिए फुल कंपेरिजन
The Worlds First Car: ये है दुनिया की पहली पेटेंट कार, ऐसे शुरू हुआ था कार का सफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI