Kia New Car: अगर आप किआ (Kia) की कारों के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. किआ अगले महीने भारत में अपने नए मॉडल Carens को लॉन्च करेगी. Carens एक RV है, जो MPV और SUV का मिश्रण है. 14 जनवरी से इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी. हाल ही कैरेंस (Carens) के वेरिएंट और पावर समेत कुछ और जानकारियां सामने आईं हैं. भारत में Carens कार 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. इसमें प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस शामिल है. ये सभी वेरिएंट अधिक बेस ट्रिम के साथ अच्छे से सुसज्जित और 6 एयरबैग के साथ आएंगे. चलिए हम आपको बताते हैं किस वेरिएंट में क्या होगा खास.
1. प्रीमियम (Premium)
Kia Carens का शुरुआती वेरिएंट प्रीमियम होगा. इसमें आपको 6 एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, सेकेंड रो इलेक्ट्रिक टच टंबल ऑपरेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ और भी बहुत कुछ मिलेगा.
2. प्रेस्टिज (Prestige)
इस वेरिएंट में आपको प्रीमियम वाले फीचर्स तो मिलेंगे ही साथ में आपको एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें : Electric Car: यहां इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिल रही लाखों रुपये की छूट, ऑफर सीमित समय के लिए
3. प्रेस्टिज प्लस (Prestige Plus)
अब अगर इस वेरिंट की बात करें तो पहले के वेरिएंट वाले फीचर्स के साथ ही इसमें आपको एलॉय व्हील्स, रियर वॉशर/वाइपर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल व कु अन्य फीचर्स मिलेंगे.
4. लग्जरी (luxury) और लग्जरी प्लस (luxury Plus)
Kia Carens के इस टॉप वेरिएंट में आपको बाकी वेरिएंट वाले फीचर्स के साथ ही ओटीए अपडेट के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, फुल लेदर सीट और पीछे के यात्रियों के उपयोग के लिए टेबल जैसे फीचर्स मिलेंगे. यही नहीं, इस वेरिएंट में एक सनरूफ, हवादार सीटें, वायरलेस चार्जिंग और 8-स्पीकर बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Celerio CNG और Baleno कब होंगी लॉन्च, चलाने का खर्च हो सकता है स्कूटी से भी कम
इंजन की स्थिति
Carens दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल यूनिट इंजन के साथ आएगी, जिसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ ऑटोमेटिक ऑप्शन उपलब्ध होंगे. 1.5 लीटर पेट्रोल केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा. Carens भारत में लॉन्च होने वाली Kia की चौथी कार होगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI