Traffic Rules in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने की वजह से दिल्ली सरकार ने कुछ दिनों के लिए कुछ नए नियमों को लागू कर दिया है. जो बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहनों पर लागू होते हैं. ताकि प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आ सके. आप एक बार अपने वाहन के डाक्यूमेंट्स को एक बार जरूर देख लें. ताकि लापरवाही करने पर तगड़े जुर्माने से बच सकें. आगे हम आपको इसकी विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
अपने वाहन की बीएस स्टेज चेक करें
वाहन के मानक पर लागू चालान से बचने के लिए अपने वाहन की भारत स्टेज चेक करें. इसके बारे में जानने के लिए कार की आरसी देखनी होगी. कार की आरसी पर वाहन से जुडी सभी जानकारी मौजूद होती है. अगर आपके पास डीजल वाहन है और आपके वाहन की आरसी पर मौजूद जानकारी के अनुसार आपका बीएस5 या इससे ऊपर के मानक है. तो आपका चालान नहीं कटेगा. वहीं, अगर आपके पास पेट्रोल वाहन है और आपके वाहन पर मौजूद जानकारी के अनुसार बीएस4 या इससे ऊपर का है. तब आपका चालान नहीं कटेगा. डीजल वाहन का बीएस4 या इसे नीचे और पेट्रोल वाहन का बीएस3 या इससे नीचे का मानक होने पर, फ़िलहाल शुक्रवार तक लागू इस नियम के दौरान दिल्ली में चलाते हुए पकड़े जाने पर आपको तगड़ा जुर्माना देना पड़ेगा.
इन वाहनों पर पहले से ही है रोक
दिल्ली में अब हर समय ही वायु प्रदूषण देखने को मिलता है. लेकिन सर्दियों के दिनों में कोहरे की वजह से इसमें और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है. इसमें कुछ कमी लाने के लिए दिल्ली सरकार पहले ही दस साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा चुकी है. साथ ही इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ट्रैफिक नियमों के तहत 20,000 तक का जुर्माना भी लिया जाता है.
यह भी पढ़े-
देखिए महिंद्रा थार 2WD का क्रेटा और सेल्टोस के साथ कंपेरिजन, कीमतों में बड़ा अंतर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI