Low Budget CNG Car : जब से ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है, तब से लोग सीएनजी कारों की तरफ ज्यादा रूख कर रहे है. ऐसे में अगर आप भी नई सीएनजी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, वो भी ऐसी कार जो बजट में भी हो और माइलेज भी बढ़िया देती हो, तो हम यहां आपको कुछ ऐसी ही सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट के पैमाने पर खरी उतरेंगी और बढ़िया माइलेज देकर आपके पूरे परिवार को लुभा जाएंगी.
Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki ऑल्टो भारत में पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प के साथ उपलब्ध है. इस हैचबैक कार में 0.8-लीटर इंजन दिया गया है, जो सीएनजी द्वारा चलने पर 40 PS की पावर और 60 Nm का टार्क जनरेट करता है. अपने किफायती कीमतों के लिए जाने जानी वाली ऑल्टो देश की बेस्टसेलिंग मॉडल है. मारुति सुजुकी ऑल्टो से आपको 31.59 किमी/किलोग्राम का माइलेज मिलता है. कीमत की बाते करें तो, ऑल्टो हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 4.56 से 4.60 के बीच है.
Grand i10 Nios
ग्रैंड Grand i10 Nios माइलेज के मामले Maruti Suzuki ऑल्टो से कम है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह ऑल्टो से आगे है. Grand i10 Nios 28.5 में आपको किमी/किलोग्राम का माइलेज मिलता है. इस गाड़ी में 1.2-लीटर इंजन द्वारा संचालित है, जो 69 PS की पावर और 95 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 6.84 से 7.38 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Santro
Hyundai Santro को भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है. लुक की बात करें, तो इसका लुक बेहतरीन है. CNG 1.2-लीटर के 4 सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 60 पीएस की पावर और 85 एनएम का टार्क पैदा करती है. वहीं, सेंट्रो सीएनजी 30.48 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. छोटे परिवार के लिए ये गाड़ी बिल्कुल फिट बैठती है. सैंट्रो सीएनजी की कीमत 5.92 से 6.06 लाख रुपये के बीच है.
Airtel Featurec Update : एयरटेल का यह Smart Missed Call Alert फीचर आपके आ सकता है काम
Google AI Chatbot : मनुष्यों की तरह सोचता है गूगल का एआई चैटबॉट, क्या खतरे में है आपकी नौकरी?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI