VIP Number Plate: बहुत सारे लोग सिर्फ गाड़ियों के ही नहीं बल्कि उसके वीआईपी नंबर के भी शौकीन होते हैं. काफी सारे लोग इसको अपने स्टेटस सिंबल से जोड़कर देखते हैं. अगर आप भी अपनी गाड़ी के लिए ऐसे ही किसी वीआईपी नंबर का शौक रखते हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं इन्हें पाने के लिए पूरी प्रक्रिया के बारे में.  


ऐसे करें अप्लाई


यदि आप अपनी गाड़ी के लिए एक VIP Number चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले सड़क परिवहन मंत्रालय आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको पब्लिक यूजर के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. फिर आपको यहां पहले से तय फीस का भुगतान करके अपना मनपसंद नंबर चुनकर उसे रिजर्व करना पड़ेगा. इन नंबरों के लिए भी कई कैटेगरी को निर्धारित किया गया है और इनकी कीमत भी अलग अलग हैं. आइए जानते हैं इनकी कैटेगरी के बारे में. 


ऐसे करें नंबर रिजर्व


ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपना मनपसंद नंबर बुक करना होगा. फीस जमा करने के बाद आपको चुने गए नंबर की नीलामी में हिस्सा लेना होगा. यदि आप यह नीलामी में जीत हासिल कर लेते हैं तो वह नंबर आपके नाम पर रजिस्टर कर दिया जाता है.


ये होते हैं VIP नंबर प्लेट


ट्रांसपोर्ट प्राधिकरण हर अल्फाबेट के सीरीज में 0001 से 9999 के मध्य बहुत सारे नंबरों को वीआईपी नंबर के रूप में निर्धारित करता है. इनको भी कई कैटेगरी में अलग किया जाता है जिसका दाम अलग अलग होता है. 


वीआईपी नंबर प्लेट की कीमतें



  • Super Elite कैटेगरी के नंबर जैसे 0001 के लिए बेस प्राइस 5 लाख रुपये होता है. 

  • Single Digit कैटेगरी के नंबर जैसे 0003, 0005, 0009 आदि के लिए बेस प्राइस 3 लाख रुपये होता है.        

  • Semi-Fancy कैटेगरी के नंबर जैसे 0100, 0666, 4444, 8000 आदि के लिए बेस प्राइस 1 लाख रुपये होता है.                          

  • अन्य वीआईपी नंबर जैसे 0786, 0010, 0099 आदि के लिए आपको 2 लाख रुपये का बेस प्राइस होता है.


यह भी पढ़ें:-


3 Best Performance Bikes: कम कीमत में चाहिए दमदार बाइक्स, तो बाजार में मौजूद हैं ये शानदार मॉडल्स


Ampere EV: Flipkart से खरीद सकते हैं ये शानदार एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है इसमें खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI