Helmet Rules in India: हेलमेट पहनोगे तो भी चालान कटेगा, नहीं पहनोगे तो भी- बचने का तरीका ये रहा
Best Helmets: एक्सपर्ट्स के अनुसार 500 रुपये से कम कीमत वाले हेलमेट ISI प्रमाणित हो ही नहीं सकते. ऐसा केवल चालान से बचने के लिए लिख दिया जाता है, इन हेलमेट से सुरक्षा की उम्मीद करना बेकार है.
![Helmet Rules in India: हेलमेट पहनोगे तो भी चालान कटेगा, नहीं पहनोगे तो भी- बचने का तरीका ये रहा Know the right helmet rules in India ISI helmet is compulsory and safe Helmet Rules in India: हेलमेट पहनोगे तो भी चालान कटेगा, नहीं पहनोगे तो भी- बचने का तरीका ये रहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/8ce33fcc98e2ecb4261310bc02ec34d21663497446923551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दोपहिया वाहन प्रयोग करने वाले ज्यादातर लोग अच्छा हेलमेट लेने में कंजूसी करते है. और बिना ISI मार्क वाला सस्ता हेलमेट लेकर चालान से तो बच जाते हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा के साथ समझौता कर लेते हैं. जोकि एक बेवकूफी भरा निर्णय होता है. यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप अच्छा और किफायती हेलमेट ले सकते हैं.
क्या कहता है कानून:
नियम के अनुसार अगर आपने बाइक चलते वक्त प्रॉपर तरीके से हेलमेट पहना है. लेकिन हेलमेट ISI द्वारा प्रमाणित नहीं है तो, आपसे फाइन लिया जायेगा. वहीं अगर आपने ISI मार्क वाला हेलमेट पहना है लेकिन, हेलमेट की बेल्ट नहीं लगायी और आप पकड़े जाते हैं तो, आपको नियमानुसार फाइन देना होगा. साथ ही अपने बाइक चलाते वक्त न ISI वाला हेलमेट पहना और न ही हेलमेट की बेल्ट लगायी हुई है तो आपसे दोगुना फाइन लिया जायेगा.
ISI प्रमाणित हेलमेट जरूरी:
हेलमेट खरीदते समय ध्यान रखें कि, हेलमेट हमेशा ISI प्रमाणित ही होना चाहिए. लोकल और ISI प्रमाणित हेलमेट की कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता और आपकी जान के मुकाबले तो बिलकुल भी नहीं. काफी लोग फैशनेबल दिखने के चक्कर में हाफ हेलमेट भी पहनते हैं, जबकि हेलमेट ऐसा होना चाहिए जिससे आपका पूरा चेहरा ढक रहा हो. ताकि किसी दुर्घटना कि स्थिति में आप ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रह सकें. इसलिए हमेशा अच्छा हेलमेट ही लेना चाहिए.
ऐसे चुने हेलमेट:
हेलमेट लेते वक्त आपको याद रहे कि हेलमेट न ज्यादा ढीला न ज्यादा टाइट होना चाहिए. जिससे बाइक चलाते वक्त आपको परेशानी न हो एक और जरूरी बात आपको हेलमेट नार्मल वाइजर वाला लेना चाहिए. ताकि दिन और रात दोनों समय आप साफ़-साफ़ देख सकें. काफी लोग धूप की वजह से डार्क शीशे (कलरफुल) वाला वाइजर ले लेते हैं जिससे रात में देखने में परेशानी होती है.
आजकल सड़क के किनारे 500 रुपये से भी कम कीमत में हेलमेट मिल जाते हैं. जो ISI प्रमाणित तो दूर सुरक्षित भी नहीं होते. एक्सपर्ट्स के अनुसार 500 रुपये से कम कीमत वाले हेलमेट ISI प्रमाणित हो ही नहीं सकते, ऐसा केवल चालान से बचने के लिए लिख दिया जाता है. इन हेलमेट से सुरक्षा की उम्मीद करना बेकार है.
इसे भी पढ़ें-
Electric Cruiser Bike: इस इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक का अपना ही जल्वा, लॉन्च होने के बाद से लोगों के दिलों पर कर रही राज
First Premium CNG Car: मार्केट में लॉन्च होने वाली है पहली प्रीमियम सीएनजी कार, मारुति बलेनो जैसी कारों को देगी टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)