Battery life:ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने इसका रख रखाव और इसका प्रयोग कैसे किया है अगर आपने टाइम तो टाइम बैट्ररी को चेक किया होगा और बैटरी का पानी बदलते रहे होंगे तो आपकी कार कि बैटरी लाइफ अच्छी होगी नहीं तो कभी भी जरूरी काम के लिए निकलते वक्त आपकी कार आपको धोखा दे सकती हम आपको कुछ जानकारी देने जा रहे हैं जिससे ये नौबत नहीं आएगी.


बैटरी लाइफ: कार की बैटरी की औसत लाइफ 3 से 5 साल की होती है. लेकिन कुछ लोगों की गलत ड्राइविंग स्टाइल के साथ-साथ कार का उपयोग कितना है. इस बात का फर्क भी कार की बैटरी पर पड़ता है.


वाटर लेवल सही रखें: समय-समय पर तकरीबन 40 से 50 दिन के अंतराल पर आपको कार की बैटरी में पानी की मात्रा को चेक करते रहना चाहिए. कम होने पर डिस्टिल्ड वाटर का प्रयोग करना चाहिए.


डिस्टिल्ड वाटर: कार की बैटरी में साधारण पानी की का प्रयोग नहीं किया जाता क्यूंकि वो पूरी तरह शुद्ध नहीं होता. कार के लिए डिस्टिल्ड वाटर विशेष रूप से तैयार किया जाता है. बैटरी में केवल इसी पानी का प्रयोग करना करना चाहिए.


बैटरी टर्मिनल साफ़ रखें: जिस जगह बैटरी में कार की वायर अटैच होती है उसे टर्मिनल कहा जाता है. बैटरी में दो टर्मिनल ( + - ) होते हैं. (+) वाले टर्मिनल पर अकसर एसिड जम जाता है. इसे कुछ बीच-बीच में साफ करते रहें.


वैसलीन या पैट्रोलियम जैली: टर्मिनल पर जमे एसिड को साफ करके काफी लोग ग्रीस लगा देते हैं. जबकि ग्रीस की जगह सर्दियों में यूज की जाने वाली वैसलीन या पैट्रोलियम जैली का प्रयोग करना ज्यादा सही रहता है.


जगह बदलते रहें: अगर आपकी कार काफी कम चलती है तो आपकी कार की बैटरी बहुत ही जल्दी ख़राब होने लगती है. इसलिए अपनी कार को 8-10 दिन में एक बार कुछ ही दूरी के लिए सही चलना जरूरी है. ये बैटरी के साथ-साथ कार के बाकी पुर्जों के लिए भी ठीक रहेगा.


यह भी पढ़ें :-


Scorpio-N: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुरू की Scorpio-N की डिलीवरी, आप इसकी खूबियों से वाकिफ हैं क्या?


Maruti Grand Vitara Launched: लॉन्च हो गयी मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा, कीमत से लेकर फीचर्स तक देखें सारी डिटेल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI