Super Luxury Lamborghini Urus: सुपर लग्जरी कार ब्रांड लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) ने भारत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कम्पनी ने यह उपलब्धि अपनी नई कार उरुस (Urus) की हाल ही में 200 वें यूनिट को डिलीवर करके प्राप्त किया. यह आंकड़ा Lamborghini द्वारा बेची गई कुल Urus SUV की संख्या का लगभग आधा है. सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद कंपनी ने यह आंकड़ा छू कर इस उपलब्धि को हासिल किया. फिलहाल लेम्बोर्गिनी कार का वेटिंग पीरियड के 8-12 महीने तक का है.


कैसी रही उरुस की बिक्री?


Lamborghini ने उरुस को जनवरी, 2018 में भारतीय बाजार में उतारा था. तब से अब तक कंपनी इस मॉडल के 400 यूनिट्स बेच चुकी है. कम्पनी ने इसके 100 यूनिट्स की बिक्री लक्ष्य का मार्च, 2021 में प्राप्त किया था. इसने हासिल किया था. 100 से 200 यूनिट्स तक की बिक्री का सफर कम्पनी ने मात्र 16 महीनों में पूरा किया. 80 प्रतिशत ग्राहक पहली बार लेम्बोर्गिनी के कार के मालिक बने हैं. वहीं,अभी तक आधे ग्राहकों तक इस सुपर लग्जरी कार को पहुंचाया जा सका है.


कैसा है Lamborghini Urus का इंजन


लेम्बोर्गिनी उरुस में 4.0 लीटर वाला ट्विन-टर्बो V8, BS6 स्टैंडर्ड वाला इंजन लगाया गया है, जो कि 641hp की पावर और 850Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है और इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह कार 0 से 100 kmph की गति को मात्र 3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है. इसकी अधिकतम स्पीड 305 kmph है.


Lamborghini Urus की कीमत


Lamborghini की Urus एक सुपर लग्जरी कार है. भारत में Lamborghini Urus SUV के शुरुआती मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 3.15 करोड़ रुपए रखी गई है और इसका टॉप मॉडल 3.43 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम कीमत) में मिलता है.


Cars Under 5 lakhs: 5 लाख से कम कीमत में शानदार कारें, माइलेज के मामले में भी ज़बरदस्त, देखें पूरी लिस्ट


Top Safe Cars of India: सुरक्षा के मामले में ये 5 कारें है जबरदस्त, बचाएंगी आपकी जान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI