Lamborghini Huracan Sterrato Teaser: लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन स्टेराटो (Lamborghini Huracan Sterrato) कॉन्सेप्ट को साल 2019 में रिवील किया गया था, जो ब्रांड के Huracan रेंज में कुछ एडवेंचर्स पेश करने के इरादे की ओर संकेत करता था. इस साल की शुरुआत में बेहतर ग्राउंड क्लीरेंस वाले लेम्बोर्गिनी के टेस्ट म्यूल की तस्वीरें लीक हुई थीं, जो यह कंफर्म करता था कि Lamborghini Sterrato के प्रोडक्शन वर्जन पर काम कर रही है. अब Lamborghini ने Huracan Sterrato का टीजर जारी किया है. स्टैंडर्ड Huracan से अलग Sterrato में रूफ रेल्स और उबड़-खाबड़ सड़कों से निपटने के लिए थोड़ा ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस होगा. साथ ही इसमें बॉडी प्रोटेक्शन के लिए साइड क्लैडिंग भी देखने को मिलती है. 


Huracan Sterrato हैंडल कर पाएगी रफ टरेंस


फ्रंट और रूफ स्कूप पर एक्सट्रा लाइट्स Sterrato को और भी अलग बनाती हैं और कंपनी ने पुष्टि की है कि प्रोडक्शन मॉडल के लिए कॉन्सेप्ट के ही नाम का इस्तेमाल किया जाएगा. टीजर वीडियो में दिखता है कि रफ टरेंस को हैंडल करने के लिए इसमें अच्छे से प्रोटेक्टेड अंडरबॉडी मिलती है. साइड में एयर इंटेक को रिडिजाइन किया गया है और इसी तरह बंपर और रियर लाउवर को भी फिर से शेप किया गया है. इसमें रिकैलिब्रेटेड ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम और एक टफ-अप सस्पेंशन भी मिलेगा.




Sterrato कॉन्सेप्ट Huracan Evo पर आधारित था. यह प्रोडक्शन मॉडल चौड़े फ्रंट और रियर ट्रैक से जुड़े बीस्पोक 20-इंच के टायर्स के साथ 47mm ऊंचा होगा. Sterrato कांसेप्ट Huracan Evo पर आधारित है, जो AWD सिस्टम, टॉर्क वेक्टरिंग और ऑल-व्हील स्टीयरिंग के साथ 640 bhp V10 के साथ आती थी. 


यह भी पढ़ें-


Volvo: कंपनी ने भारत में लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo XC40 Recharge, कीमत 55.90 लाख से शुरू


Silence S01 Plus: कंपनी ने लॉन्च किया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 137KM का मिलता है माइलेज


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI