Lamborghini Huracan Tecnica: इटालियन लग्जरी कार निर्माता ब्रांड लैंबोर्गिनी (Lamborghini) ने आज भारत में अपनी नई ट्रैक परफॉर्मेंस केंद्रित कार हुराकन टेक्निका (Huracan Tecnica) को लॉन्च कर दिया है. इस कार को कम्पनी ने इसी साल अप्रैल माह में अनवील किया था. यह कार कंपनी की Huracan STO और Huracan EVO RWD के बीच की मॉडल है. आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी सभी डिटेल्स. 


Lamborghini Huracan Tecnica Features


इस लक्जरी कार की फुली फीचर लोडेड तरीके से डिजाइन किया गया है. इस नई कार को  कार्बन-फाइबर इंजन कवर, हार्नेस सीट बेल्ट, HMI इंटरफ़ेस डिजाइन, कार्बन-सिरेमिक ब्रेक, जैसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ LDVI सिस्टम से लैस किया गया है. इसमें इलेक्ट्रीकली ऑपरेटेड साइड मिरर्स के साथ ही इसके एयरोडायनामिक्स में सुधार के लिए फ्रंट और रियर को शार्प लाइंस के साथ डिजाइन किया गया है. 


Lamborghini Huracan Tecnica Look


Huracan Tecnica के लुक पर गौर करें तो इसमें रिवाइज्ड विंडो लाइन्स, 20-इंच अलॉय-व्हील्स, इंटीग्रेटेड डिफ्यूज़र, हेक्सागोन शेप्ड डुअल एग्जॉस्ट, कार्बन फाइबर इंजन कवर और बड़े एयर डैम्स अपफ्रंट के साथ ट्वीक्ड बंपर देखने को मिलता है. इस लग्जरी कार का चेसिस एल्यूमिनियम और कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है. इसका डिजाइन कम्पनी के ही सियान मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता है. 


Lamborghini Huracan Tecnica Dimensions


इस 2 सीटर कार की लंबाई 4567 mm, चौड़ाई 1933 mm, ऊंचाई 1165 mm है और इसका व्हीलबेस 2620 mm है. इस कार का कुल वजन 1379 kg है. 


Lamborghini Huracan Tecnica Engine


लैंबोर्गिनी ने अपनी इस नई कार में एक 5.2L V10 नेचुरली-एस्पिरेटेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 640 एचपी की शक्ति और 565 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इस कार में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है. वहीं यह कार स्पीड के मामले अच्छे अच्छों को पिछे छोड़ देती है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0- 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार मात्र 3.2 सेकंड में प्राप्त कर सकती है. 


Lamborghini Huracan Tecnica Price


इस शानदार सुपर लक्जरी रेस ट्रैक कार की क़ीमत की बात करें तो 4.04 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Toyota Car: टोयोटा लाने वाली है बड़ी खुशखबरी, नए अवतार में नजर आएगी Innova 


New Hyundai Venue: हुंडई कारों के दीवाने हो जाएं तैयार, 6 सितंबर को होगी Venue N-Line के कीमतों की घोषणा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI