Lamborghini Huracan Tecnica: कल लॉन्च हो रही है लैंबोर्गिनी की Huracan Tecnica, हवा से बातें करेगी इसकी स्पीड, जानें संभावित कीमत और खासियत
Huracan Tecnica Expected Price: कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है. जानकारों के मुताबिक हुराकन टेक्निका कीमत 4.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
![Lamborghini Huracan Tecnica: कल लॉन्च हो रही है लैंबोर्गिनी की Huracan Tecnica, हवा से बातें करेगी इसकी स्पीड, जानें संभावित कीमत और खासियत Lamborghini Upcoming Car: Lamborghini launching their Huracan Tecnica supercar see speed features and price details Lamborghini Huracan Tecnica: कल लॉन्च हो रही है लैंबोर्गिनी की Huracan Tecnica, हवा से बातें करेगी इसकी स्पीड, जानें संभावित कीमत और खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/2444f61906715453c1a4d775a1d3dcd61661358429616456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lamborghini Huracan Tecnica: लग्जरी कार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी कल भारत में अपनी नई हुराकन टेक्निका को लॉन्च करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. रफ्तार की बादशाह इस लग्जरी कार की खासियत है कि यह एक रेसट्रैक मॉडल है. यह कार 325 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने मे सक्षम है. चलिए जानते हैं लॉन्चिंग से पहले इस आपकमिंग कार की संभावित कीमत, फीचर्स और खासियत के बारे में.
Huracan Tecnica Look: लुक की बात करें तो इस लग्जरी कार का डिजाइन ब्रांड के सियान मॉडल से मिलता-जुलता है. वहीं इस कार के बम्पर में वाई-आकार का इंसर्ट,अपडेटेड विंडो लाइन, नए 20-इंच के एलॉय व्हील्स और कार्बन-फाइबर इंजन कवर देखने को मिलेगा. इसमें हेक्सागोन के आकार के दोहरे एग्जॉस्ट पाइप, रियर स्पॉइलर और एक नया इंटीग्रेटेड दिफ्यूजर दिया गया है.
Huracan Tecnica Features: अगर फीचर्स की बात करें तो लिस्ट लंबी है. इस आपकमिंग लग्जरी कार में अंदर हार्नेस सीट बेल्ट, कार्बन-सिरेमिक ब्रेक, कार्बन-फाइबर इंजन कवर जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे. इसके साथ ही इसमें LDVI सिस्टम को जोड़ा गया है, जो कार के अलग-अलग फीचर्स को सही से इस्तेमाल करने में मदद करता है. इसके डिजाइन के लिए HMI इंटरफ़ेस का इस्तेमाल किया गया है.
Huracan Tecnica Engine: इंजन की बात करें तो इसमें V10 नेचुरली-एस्पिरेटेड इंजन का उपयोग किया गया है. यह इंजन 640hp की मैक्सिमम पावर और 565 Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. आपको बता दें कि यह लग्जरी कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने मे सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 325 KM/Hour है.
Huracan Tecnica Expected Price: कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है. जानकारों के मुताबिक हुराकन टेक्निका कीमत 4.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कार, नाम जितना खास है उतने ही दाम, देखें डिटेल
Royal Enfield Upcoming Bikes: जल्द लॉन्च हो सकती है Royal Enfield Himalayan 450, जानें मौजूदा मॉडल से कितनी होगी अलग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)