Land Rover Car: लैंड रोवर डिफेंडर कार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस लग्जरी कार को पसंद करने वालों में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं. आखिर इस कार में ऐसा क्या है? आइये हम आपको बताते हैं इस कार की खूबियों के बारे में जिनकी बजह से ये इतनी खास बनीं हुई है.
इस SUV कार के सभी मॉडल्स को बेहद शानदार और दमदार लुक में पेश किया गया है. इनमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), जबरदस्त लुक के साथ बोनट, मिनिमलिस्ट ग्रिल, आकर्षक LED हेडलाइट्स, ऑटो फोल्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और 20 इंच के एलॉय व्हील भी मजूद हैं. वर्टिकल पोस्टेड LED टेललैंप्स और पीछे की तरफ टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील भी लगा हुआ है.
लैंड रोवर डिफेंडर इंटीरियर
इस जबरदस्त SUV कार में 6 लोगों की सिटिंग केपेसिटी के साथ इंटीरियर भी काफी शानदार है. इस लग्जरी कार के केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्टेड 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), रियर एयर कंडीशनर वेंट, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है.
लैंड रोवर डिफेंडर मॉडल्स
भारत में लैंड रोवर डिफेंडर तीन मॉडल्स 90, 110 और 130 उपलब्ध हैं. इस SUV के 90 मॉडल टू-डोर विकल्प में उपलब्ध है, लेकिन 110 और 130 मॉडल फोर-डोर में उपलब्ध है. भारत में डिफेंडर के टू-डोर मॉडल को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था. बाहरी डिजाइन में ये तीनों मॉडल्स समान दिखते हैं. लेकिन आकार में कुछ अंतर है. बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच इस कार के फोर-डोर मॉडल सबसे ज्याद पसंद किया जाता है.
लैंड रोवर डिफेंडर इंजन
इस SUV कार में मॉडल के हिसाब से अलग-अलग इंजन का विकल्प दिया गया है. इस कार के 90 मॉडल के बेस वेरिएंट में 295 bhp की अधिकतम पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला इंजन दिया गया है. इसके 130 मॉडल के टॉप स्पेक में 394 bhp की मैक्सिमम पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने वाला इंजन दिया जाता है. लेंड रोवर डिफेंडर SUV के इंजन में 8 स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम का प्रयोग किया गया है.
लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत
इस कार के बेस मॉडल 90 की कीमत 76.57 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर टॉप-एंड मॉडल की कीमत 2.19 करोड़ रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.
यह भी पढ़ें:-
CNG Car Care: बारिश के दौरान सीएनजी गाड़ियों के साथ दिक्कतें क्यों आती है?
Two Wheeler Riding Tips: बारिश के दौरान टू-व्हीलर चलाने वालों को क्या-क्या सावधानी जरूरी है?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI