Land Rover ने भारत में लॉन्च की 2.31 करोड़ रुपये की 2022 Range Rover SUV, ये है खासियत
2022 Range Rover: ड रोवर इंडिया (Land Rover India) ने भारत में नई जनरेशन की लग्जरियस रेंज रोवर एसयूवी (Range Rover SUV 2022) लॉन्च की है.

New Generation Range Rover SUV: लैंड रोवर इंडिया (Land Rover India) ने भारत में नई जनरेशन की लग्जरियस रेंज रोवर एसयूवी (Range Rover SUV 2022) लॉन्च की है. इससे पहले बीते साल साल इसे ग्लोबल बाजारों में लॉन्च किया गया था और अब 2022 रेंज रोवर को भारत में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसे 2.31 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है. इसके साथ ही, एसयूवी के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है.
5th जनरेशन की यह 2022 रेंज रोवर एसयूवी एक नए लुक, डिजाइन और इंजन के साथ आई है. इसमें तमाम नए फीचर्स हैं. नई तकनीक से भरी यह SUV कार निर्माता के नए फ्लेक्सिबल मॉड्यूलर लोंगिट्युडिनल आर्किटेक्चर पर आधारित है. नई 2022 रेंज रोवर एसयूवी (Range Rover SUV) तीन ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, जिसमें एसई, एचएसई और ऑटोबायोग्राफी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
2022 Range Rover का इंजन
2022 Range Rover तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश की गई है. इसका 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, 394 hp पावर और 550 Nm पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है जबकि इसकी डीजल यूनिट 341hp पावर और 700nm पीक टॉर्क जनरेट करने में संक्षम है. इसके अलावा तीसरा ऑप्शन बड़े इंजन का है. इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है, जो 515hp और 750nm पीक टॉर्क पैदा करता है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
2022 Range Rover के फीचर्स
नई रेंज रोवर में नई 13.1 इंच की कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है, जिसे लैंड रोवर के लेटेस्ट पिवी प्रो सिस्टम से जोड़ा गया है. यह एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कम्पेटिबल है. कार में पीछे के यात्रियों के लिए 11.4-इंच टचस्क्रीन पेयर यूनिट भी है. इसके साथ ही, कार के केबिन को पॉल्यूशन फ्री रखने के लिए केबिन एयर प्यूरीफिकेशन प्रो दिया गया है. यह SUV 5 मीटर से ज्यादा लंबी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

