एक्सप्लोरर
Car Driving Tips: ये टिप्स फॉलो करेंगे तो जल्दी सीख जाएंगे कार ड्राइविंग
Safe Car Driving Tips: आप कार चाहे किसी खाली ग्राउंड में चला रहे हों या हलकी भीड़-भाड़ वाली सड़क पर, ट्रैफिक नियमों का पालन करें. ध्यान रखें हाथ साफ होने तक आपको हमेशा अलर्ट रहना है.
![Car Driving Tips: ये टिप्स फॉलो करेंगे तो जल्दी सीख जाएंगे कार ड्राइविंग Learn car driving with these easy steps car driving easy steps Car Driving Tips: ये टिप्स फॉलो करेंगे तो जल्दी सीख जाएंगे कार ड्राइविंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/5ea62f280f32d0a71e7d952303a2f5fc1666352748477551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कार ड्राइविंग टिप्स
Driving Learning Tips: कुछ लोगों के लिए कार चलाना बाएं हाथ का काम लगता है, तो कुछ लोगों के लिए ये दुनिया का सबसे मुश्किल काम है. हालांकि ये सच है कि वाहन चलाने के लिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत होती है. लेकिन इतनी भी नहीं कि आप इससे डरकर कार चलाना ही न सीखें. यहां हम आपको कार सीखने के लिए आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं. जिनसे आप बेहतर ड्राइविंग सीख सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो-
- कार में बैठने से पहले एक बार कार के चारो पहियों की हवा चेक कर लें. साथ ही पार्किंग लाइट भी देख लें प्रॉपर ब्लिंक कर रही है या नहीं. कार पर आगे-पीछे दोनों तरफ अंग्रेजी में L बना हुआ होना चाहिए ताकि दूसरे लोगों को इसकी जानकारी हो जाए.
- कार में बैठते ही सबसे पहले सीट इस तरह एडजस्ट करें कि आपके पैर आराम से क्लच-ब्रेक तक पहुंच रहे हों. इसके अलावा ये भी देख लें कि आपकी कार में फ्यूल सही मात्रा में है या नहीं.
- कार के तीनो रियर व्यू मिरर (दोनों साइड और कर के ठीक बीच में लगा हुआ शीशा) को ऐसे सेट करें, कि आपको बिना अपनी जगह से हिले-डुले ही पीछे का क्लियर दिखाई दे.
- इसके बाद अपनी सीट बेल्ट लगा लें, आपके साथ मदद के तौर पर कोई और भी है, तो उसे भी सीट बेल्ट लगाने को कहें और क्लच, ब्रेक, गियर के बारे में समझ लें.
- कार को स्टार्ट करें, क्लच दबाकर पहला गियर डालें और धीरे से आगे बढ़ें. हो सकता है एक दो बार कार बंद हो लेकिन कोशिश करेंगे तो फिर नहीं होगी और थोड़ा सा चलने के बाद कर को दूसरे गियर में शिफ्ट कर लें.
- इस बात को ध्यान में रखेंगे कि कार को तेज चलाने की कोशिश नहीं करेंगे.
- आप कार चाहे किसी खाली ग्राउंड में चला रहे हों या हलकी भीड़-भाड़ वाली सड़क पर आपको ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
- सबसे जरूरी बात, कार ड्राइविंग की प्रैक्टिस कुछ दिन तक लगातार करनी होगी. अगर कभी-कभी करेंगे तो नहीं सीख पाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)