Driving Learning Tips: कुछ लोगों के लिए कार चलाना बाएं हाथ का काम लगता है, तो कुछ लोगों के लिए ये दुनिया का सबसे मुश्किल काम है. हालांकि ये सच है कि वाहन चलाने के लिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत होती है. लेकिन इतनी भी नहीं कि आप इससे डरकर कार चलाना ही न सीखें. यहां हम आपको कार सीखने के लिए आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं. जिनसे आप बेहतर ड्राइविंग सीख सकते हैं.


इन स्टेप्स को करें फॉलो-



  • कार में बैठने से पहले एक बार कार के चारो पहियों की हवा चेक कर लें. साथ ही पार्किंग लाइट भी देख लें प्रॉपर ब्लिंक कर रही है या नहीं. कार पर आगे-पीछे दोनों तरफ अंग्रेजी में L बना हुआ होना चाहिए ताकि दूसरे लोगों को इसकी जानकारी हो जाए.

  • कार में बैठते ही सबसे पहले सीट इस तरह एडजस्ट करें कि आपके पैर आराम से क्लच-ब्रेक तक पहुंच रहे हों. इसके अलावा ये भी देख लें कि आपकी कार में फ्यूल सही मात्रा में है या नहीं.

  • कार के तीनो रियर व्यू मिरर (दोनों साइड और कर के ठीक बीच में लगा हुआ शीशा) को ऐसे सेट करें, कि आपको बिना अपनी जगह से हिले-डुले ही पीछे का क्लियर दिखाई दे.

  • इसके बाद अपनी सीट बेल्ट लगा लें, आपके साथ मदद के तौर पर कोई और भी है, तो उसे भी सीट बेल्ट लगाने को कहें और क्लच, ब्रेक, गियर के बारे में समझ लें.

  • कार को स्टार्ट करें, क्लच दबाकर पहला गियर डालें और धीरे से आगे बढ़ें. हो सकता है एक दो बार कार बंद हो लेकिन कोशिश करेंगे तो फिर नहीं होगी और थोड़ा सा चलने के बाद कर को दूसरे गियर में शिफ्ट कर लें.

  • इस बात को ध्यान में रखेंगे कि कार को तेज चलाने की कोशिश नहीं करेंगे.

  • आप कार चाहे किसी खाली ग्राउंड में चला रहे हों या हलकी भीड़-भाड़ वाली सड़क पर आपको ट्रैफिक नियमों का पालन करें. 

  • सबसे जरूरी बात, कार ड्राइविंग की प्रैक्टिस कुछ दिन तक लगातार करनी होगी. अगर कभी-कभी करेंगे तो नहीं सीख पाएंगे.


यह भी पढ़ें- CRPF Sports Quota Recruitment 2022: सीआरपीएफ में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, जल्द आएगा नोटिफिकेशन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI