कोई भी वाहन चलाना कोई मुश्किल या असंभव काम नहीं है, लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा अटेंशन की जरूरत होती है. आपको गियर, क्लच, ब्रेक, रियर मिरर, फ्रंट मिरर, दाएं-बाएं सभी जगह प्रॉपर ध्यान देना होता है. इसलिए हम आपको कार ड्राइव करने के बिलकुल आसान टिप्स बताने जा जिन्हे फॉलो कर आप अच्छी कार ड्राइविंग सीख सकते हैं.


मिरर सेटिंग /सीट बेल्ट


कार के बाहर दाएं-बाएं और कार के अंदर लगे मिरर को ऐसे सेट कर लें कि आपको कार ड्राइव करते वक्त बिना हिले-डुले तीनो शीशों से साफ़-साफ़ और पर्याप्त दिखाई दे. शीशों को सही से सेट करने के बाद सीट बेल्ट लगा लें, और आपके साथ मदद के लिए कोई और भी बैठा है तो उसे भी सीट बेल्ट लगाने के लिए कहें.


क्लच ब्रेक गियर


कार स्टार्ट करने करने से पहले गियर पर लिखे सीक्वेंस को भी एक दो बार देख लें कि कौन-सा गियर किस डायरेक्शन में पड़ेगा. लेफ्ट वाले पैडल को क्लच, राइट वाले को एक्सेलेरेटर और बीच वाले को ब्रेक कहते हैं. इसके बाद इन पैडल्स पर अपने पैरों की पोजीशन सेट कर लें आपका लेफ्ट पैर क्लच पर परमानेंट तौर पर रहेगा इसे हटाना नहीं है. राइट पैर से आपको एक्सेलेरेटर और ब्रेक दोनों हेंडल करना होता है जोकि कुछ समय की लगातार प्रैक्टिस से आ जाता है.


क्लच-ब्रेक-गियर कॉम्बिनेशन


आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखना है कि बिना क्लच दबाये गियर न डालें, चाहे कार बंद हो या चालू हो. कार स्टार्ट करके क्लच दबाकर पहला गियर डालें और क्लच को धीरे-धीरे छोड़ें, इसके साथ-साथ एक्सेलेरेटर को धीरे-धीरे दबाना शुरू करें. याद रखें इसमें आपको जल्दबाजी नहीं करनी है. आप जितना आराम से कार चलना सीखेंगे, आपकी ड्राइविंग उतनी ही अच्छी और स्मूद होगी. ऐसा करते वक्त 2-4 बार कार बंद भी हो सकती है लेकिन आप इस नियम को दोहराते रहें. जैसे ही कार बंद न होकर चलने लगे आप कार को दूसरे गियर में शिफ्ट कर लें और यही नियम बार-बार फॉलो करें जब तक कि इसमें आपका हाथ साफ़ न हो जाये.


गियर शिफ्टिंग/ट्रैफिक रूल्स


हाथ थोड़ा साफ़ होने के बाद आप कार चलते वक्त 10 की स्पीड पर दूसरा, 30 की स्पीड पर तीसरा, 40 की स्पीड पर चौथा. इस तरह से कार की रूल बुक में देखकर स्पीड के अनुसार गियर शिफ्ट करना शुरू कर दें.


इसके साथ-साथ कार चलते समय जब कार को दाएं-बाएं मोड़ें तो टर्न-इंडीकेटर्स का प्रयोग, कार कुछ देर के खड़ी करते वक्त पार्किंग लाइट्स का प्रयोग जैसे ट्रैफिक नियमों का पालन शुरू कर दें, ताकि बाद में इन चीजों के चालान का हर्जाना न भरना पड़े. इस तरह आप एक अच्छे कार ड्राइवर बन जायेंगे.


यह भी पढ़ें :-


Hero Vida Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च


Upcoming Bikes in India: सर्दी के मौसम में गर्मी बढ़ा देंगे ये अपकमिंग टू-व्हीलर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI