वैसे तो नई और पुरानी कार में जमीन आसमान का अंतर होता है लेकिन बाजार में अगर ढूंढने निकला जाए तो कई ऐसी पुरानी कारें मिल जाएंगी, जो एकदम नई जैसी कंडीशन में हों और बिक्री के लिए उपलब्ध भी हों. हम भी आज ऐसी ही कुछ कारों की जानकारी लेकर आए हैं. हम जिन कारों के बारे में आपको बताने वाले हैं, वह कारें 10000 किलोमीटर से भी कम चली हुई हैं और एकदम नई जैसी कंडीशन में हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 17 अप्रैल को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


2021 MARUTI SUZUKI ALTO VXI के लिए 4.15 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 9769 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार का रंग सफेद है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 8.3 रेटिंग दी गई है.


2019 MAHINDRA XUV300 W8 OPTIONAL के लिए 11.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 9075 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसके ट्रांसमिशन की जानकारी साझा नहीं की गई है. कार ग्रीन कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.9 रेटिंग दी गई है.


2021 MARUTI SUZUKI XL6 ALPHA AT के लिए 13 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 3680 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार ब्लू कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 8.4 रेटिंग दी गई है.


2018 MARUTI SUZUKI CELERIO ZXI A/T के लिए 5.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 9632 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.4 रेटिंग दी गई है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: बाइक के इंजन किल स्विच के साथ ऐसा करने पर हो जाएगी ये दिक्कत, जानिए क्या नहीं करना?


यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI