अगर आप कोई ऐसी पुरानी कार खरीदना चाह रहे हैं, जो बिल्कुल ना के बराबर चली हो, तो आज हम आपको ऐसी ही पुरानी कारों की जानकारी देंगे. हम जिन कारों की डिटेल्स आपके लिए लाए हैं, वह कारें 5000 किलोमीटर भी नहीं चली है लेकिन इसके बावजूद अभी बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 20 अप्रैल को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


2018 MARUTI SUZUKI ALTO 800 LXI के लिए 3.86 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 3987 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.8 रेटिंग दी गई है.


2021 MAHINDRA XUV300 W6 के लिए 10.45 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 80 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार रेड कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे रेटिंग नहीं दी गई है.


2021 MARUTI SUZUKI XL6 ALPHA के लिए 13 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 3680 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार ब्लू कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 8.4 रेटिंग दी गई है.


2021 TATA SAFARI XT PLUS के लिए 19.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2835 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार ए ब्लू कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च किया X4 सिल्वर शैडो एडिशन, 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड


यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदते समय माइलेज को ध्यान में रखना क्यों है जरूरी? यहां जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI