Used Cars: एकदम शोरूम से निकली नई कार के जैसी हैं ये गाड़ियां! अब कम दाम में बिक रही हैं
Less Driven Used Cars: अगर आप कोई पुरानी कार तलाश रहे हैं लेकिन चाहते हैं कि वह बहुत ही कम चली हुई हो और एकदम शोरूम से निकली नई कार की तरह दिखे, तो यह आर्टिकल आपके काम का है.
![Used Cars: एकदम शोरूम से निकली नई कार के जैसी हैं ये गाड़ियां! अब कम दाम में बिक रही हैं Less driven used cars like new one available at low prices maruti suzuki ciaz Mahindra XUV 300 Used Cars: एकदम शोरूम से निकली नई कार के जैसी हैं ये गाड़ियां! अब कम दाम में बिक रही हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/e1c2a01c516281211674ccaa7effb3ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Second Hand Cars: अगर आप कोई पुरानी कार तलाश रहे हैं लेकिन चाहते हैं कि वह बहुत ही कम चली हुई हो और एकदम शोरूम से निकली नई कार की तरह दिखे, तो हम आपके लिए ऐसी कुछ पुरानी कारों की जानकारी लेकर आए हैं. हमनें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कुछ कारें देखी हैं, जो ऐसी ही हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं. ऐसे में हमने जब 15 जनवरी 2022 की सुबह वेबसाइट चेक की तो हमें यह कारें दिखीं.
2021 MARUTI SUZUKI CIAZ ZETA 1.5 MT के लिए 10.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार सिर्फ 1800 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह पेट्रोल इंजन की कार है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह ग्रे कलर की कार है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 8.3 रेटिंग दी गई है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
2020 MARUTI SUZUKI CELERIO ZXI A/T के लिए 5.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार सिर्फ 1602 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह पेट्रोल इंजन की कार है. इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. यह सिल्वर कलर की कार है और बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.8 रेटिंग दी गई है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
2021 MAHINDRA XUV300 W8 OPTIONAL के लिए 13.5 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार सिर्फ 400 किलोमीटर ही चली है. यह फर्स्ट ओनर कार पेट्रोल इंजन की है. हालांकि, इसके ट्रांसमिशन की जानकारी नहीं दी गई है. यह रेड कलर की कार है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 8.5 रेटिंग दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)