Best Range Electric Cars in India: भारत में इस समय इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने का चलन बढ़ता जा रहा है. ये कारें पैसों की बचत के साथ पर्यावरण के लिहाज से बहुत अच्छी मानी जाती है. यदि आप भी अच्छी रेंज देने वाली कार को लेने का प्लान बना रहें तो हम बताने जा रहे कुछ ऐसी कारों के बारे में जो ढेर सारे एडवांस फीचर्स के साथ ही सिंगल चार्ज में कई किलोमीटर तक की रेंज देती हैं. देखिए कुछ ऐसी ही सबसे शानदार रेंज देने वाली कारों के बारे में.


हुंडई कोना (Hyundai Kona)


Hyundai अपनी कार Kona से सिंगल चार्ज में 452 किमी की रेंज मिलने का दावा करती है. इस कार में ECO/ECO+, COMFORT & SPORT जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. इस कार में टाइम प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ESC, VSM, गाइडलाइन के साथ रियर कैमरा, EBD के साथ ABS,ऑल डिस्क ब्रेक्स के साथ वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं. साथ ही इसमें स्मार्ट ईको पैडल गाइड, वन पैडल ड्राइविंग और यूटिलिटी मोड जैसी खूबियां भी देखने को मिलती है. Hyundai Kona की लॉन्चिंग के वक्त एक्स शोरूम कीमत 25.30 लाख रुपये थी.


टाटा नेक्सन ई वी मैक्स (Tata Nexon EV Max)


टाटा, नेक्सन ईवी मैक्स से कंपनी सिंगल चार्ज पर 437 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा करती है. इस कार के पावरट्रेन में 40.5kWh का बैटरी पैक दिया जाता है जो 143bhp की तक की पावर जेनरेट कर सकता है. स्पीड के मामलें में भी नेक्सन ईवी मैक्स महज 9 सेकेंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड को पा सकती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.84 लाख रुपए है. यह अपने रेगुलर Tata Nexon EV मॉडल से 125 किलोमीटर ज्यादा तक रेंज देती है.


Volvo XC 40 Recharge


यह आने वाली इलेक्ट्रिक SUV में 78 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने इसके रेंज को लेकर दावा किया है कि ये कार सिंगल फुल चार्ज में 400 किमी तक चल सकती है. इसके साथ 150kW का डीसी फास्ट चार्जर के मिलने की उम्मीद है.


मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी (Mercedes-Benz EQC)


Mercedes-Benz ने अपनी इलेक्ट्रिक लग्ज़री SUV, Mercedes-Benz EQC को पिछले वर्ष देश में 99.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया था. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो एसिंक्रोनस मोटर्स द्वारा चलती है. इस कार में 85kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है.  कंपनी के दावे के अनुसार सिंगल चार्ज पर यह कार 414 किमी की रेंज दे सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Audi A8 L First Look review: देखिए Audi की नई ऑडी ए8 एल का फर्स्ट लुक, तकनीकी रूप से सबसे विकसित कार


Upcoming Cars: जल्द आ रही है Volkswagen की एसयूवी Gol, ब्रेजा और नेक्सन को मिलेगी कड़ी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI