Long Range Electric SUV: बेहतरीन ड्राइविंग रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक SUV, आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन!
Long Range Electric SUV In India: भारतीय बाजार अभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बहुत संभावनाओं से भरा हुआ है. कार बनाने वाली कंपनियां बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक कारें बनाने में लगी हुई हैं.
Five Electric SUVs With Long Range In India: भारतीय बाजार अभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बहुत संभावनाओं से भरा हुआ है. कार बनाने वाली कंपनियां बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक कारें बनाने में लगी हुई हैं. काफी इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में एंट्री ले चुकी हैं और अब ग्राहकों के लिए विकल्प के रूप में मौजूद हैं. ऐसे में हम आपके लिए पांच इलेक्ट्रिक SUVs की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी फुल सिंगल चार्ज पर बेहतरीन ड्राइव रेंज हैं.
टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV)
टाटा मोटर्स ने भारत में इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआत अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Tata Nexon EV) से की. टाटा नेक्सन ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. इसकी शुरुआती कीमत 14,24,000 रुपये (एक्स शोरूम) है.
एमजी जेड एस ईवी (MG ZS EV)
एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV भी भारतीय बाजार में मौजूद है. ग्राहकों के लिए यह भी बेहतर विकल्प हो सकती है. MG ZS EV सिंगल फुल चार्ज पर 340 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. इसमें 44.5kwh का बैटरी पैक है. SUV की कीमत 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है.
मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी (Mercedes Benz EQC)
Mercedes Benz EQC आपको एक बार फुल चार्ज के बाद 370 से 414 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है. कार की ड्राइविंग रेंज सड़क की स्थिति पर भी निर्भर करती है. इसकी शुरुआती कीमत 1.06 करोड़ (1,06,83,457) रुपये है. यह कार की एक्स शोरूम कीमत है.
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric)
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक बहुत ही शानदार ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. सिंगल फुल चार्ज पर Hyundai Kona Electric 452 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. कार के Electric Electric Automatic Premium वेरिएंट की कीमत 23,79,000 रुपये और Electric Electric Automatic Premium Dual tone वेरिएंट की कीमत 23,97,800 रुपये है.
ऑडी ई-ट्रोन एसयूवी (Audi e-tron)
लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑडी की ई-ट्रोन (Audi e-tron) सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. सिंगल फुल चार्ज पर यह 484 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. इसकी कीमत 99.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. इसकी टॉप स्पीड 210 km/h है.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?