Big Family Cars: ये हैं बड़े परिवार के लिए कम कीमत वाली बड़ी कारें, चलाने का खर्च भी है मामूली
Low Budget Family Car: क्या आप ऐसी कार की तलाश में हैं, जो कम बजट में हो और उसमें 6 से 7 सदस्य बैठकर ट्रेवल कर सकें, तो आगे जानिए ऐसी तीन कारों के बारे में.
Best Three Family Car: कोविड-19 की वजह से लोग अपने पर्सनल व्हीकल से ही ट्रेवल करना चाहते हैं. परिवार में अगर 6 से 7 सदस्य मौजूद हैं, तो आपके लिए एमपीवी बढ़िया साबित हो सकती हैं. अगर आप भी किसी एमपीवी गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है. यहां हम आपको तीन ऐसी कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो किफायती होने के साथ ही 6 से 7 लोग के आराम बैठने का स्पेस भी देती हैं.
Maruti Suzuki Ertiga
इस कार में आपके परिवार के 6-7 सदस्य आसानी से बैठ सकते हैं. मारुति सुजुकी अर्टिगा मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.01 किमी/लीटर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 17.99 किमी/लीटर और सीएनजी मॉडल में 26.08 किमी/लीटर का माइलेज देती है. मारुति सुजुकी एर्टिगा में 1462 सीसी का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 6000 आरपीएम पर 77 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 134 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसकी कीमत 7,96,500 रुपये से लेकर 10,69,500 रुपये तक (एक्स-शोरूम) है.
Datsun Go Plus
डैटसन गो प्लस में दिए जाने वाले इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है. सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं. यह एक मल्टी पर्पज व्हीकल है. सहूलियत के हिसाब से कई तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत- 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस कार में भी 7 लोग आराम से सफर कर सकते हैं.
Renault Triber
रेनॉल्ट ट्राइबर में 1.0-लीटर वाला 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है. ये इंजन 70bhp की मैक्सिमम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन की बात करें तो कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स 5-स्पीड एएमटी दिया गया है. वहीं, इसके कीमत की बात करें तो यह 5.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस कार में भी सात लोगों को एक साथ सफर कराने की क्षमता है.