देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का नाम शामिल है. यह अपने सेगमेंट में कंपनी के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली कार है. विटारा ब्रेजा को लोगों से काफी प्यार मिला है और मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी विटारा ब्रेजा कार खरीदना चाहते हैं लेकिन नई कार खरीदने के बजाय आपका ध्यान पुरानी कार खरीदने पर है, तो आज हम आपको कुछ पुरानी विटारा ब्रेजा कारों की जानकारी देने वाले हैं. दरअसल, हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर कुछ विटारा ब्रेजा कारें देखीं, जिनकी कीमत करीब साढे चार लाख रुपये से शुरू हो है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


Maruti Suzuki Vitara Brezza VDI के लिए 4.65 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2016 मॉडल की है और अभी तक कुल 195469 किमी चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार फर्स्ट ओनर है और बिक्री के लिए कानपुर में उपलब्ध है. कार का रजिस्ट्रेशन भी कानपुर का ही है.


Maruti Suzuki Vitara Brezza LDI के लिए 4.80 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2017 मॉडल की है और अभी तक कुल 58697 किमी चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार फर्स्ट ओनर है और बिक्री के लिए सिलचर में उपलब्ध है. कार का रजिस्ट्रेशन भी सिलचर का ही है.


Maruti Suzuki Vitara Brezza VDI के लिए 4.90 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2016 मॉडल की है और अभी तक कुल 37491 किमी चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार थर्ड ओनर है और बिक्री के लिए इंफाल में उपलब्ध है. कार का रजिस्ट्रेशन भी इंफाल का ही है.


Maruti Suzuki Vitara Brezza VDI के लिए 5.40 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2016 मॉडल की है और अभी तक कुल 13113 किमी चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार सेकंड ओनर है और बिक्री के लिए उल्हासनगर में उपलब्ध है. कार का रजिस्ट्रेशन भी उल्हासनगर का ही है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI