Cars With Sunroof: कार में सनरूफ का होना एक ऐसा फीचर है, जो ग्राहकों को बहुत हद तक लुभाता है. लेकिन, यह भी हकीकत है कि जिन कारों में सनरूफ होता है, उन कारों की कीमत समान फीचर्स वाली दूसरी बिना सनरूफ की कारों से ज्यादा होती है यानी सनरूफ वाली कारें महंगी होती हैं. बावजूद इसके आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो किफायती दाम में सनरूफ के साथ बाजार में उपलब्ध हैं. इनकार में महिंद्रा XUV300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और हुंडई i20 शामिल है.


Kia Sonet
किआ सोनेट एक कार SUV सेगमेंट की कार है. यह दिखने में शानदार है. इस कार को वेन्यू प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें सनरूफ फीचर भी दिया गया है, यह कार के HTX वेरिएंट में है, जिसकी 8.70 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार


Hyundai i20
हुंडई ने नई जनरेशन Hyundai i20 में सनरूफ फीचर आता है. हालांकि, पुरानी Hyundai i20 में सनरूफ फीचर नहीं होता था लेकिन नई जनरेशन Hyundai i20 इससे लैस है. सनरूफ वाली हुंडई i20 की कीमत भी करीब 9.4 लाख रुपये है.


Mahindra XUV300
महिंद्रा ने बीते दिनों नई XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च किया था. इस कार में सनरूफ फीचर जोड़ा गया है. कार की कीमत 9.9 लाख रुपये है. 


यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग


Ford EcoSport
फोर्ड EcoSport में भी सनरूफ फीचर आता है. यह फीचर आपको EcoSport के Titanium वेरिएंट में मिल जाएगा. ये वेरिएंट पेट्रोल और डीजल, दोनों पावर ट्रिम में उपलब्ध है. कार की कीमत 819000 रुपये से शुरू होकर 1169000 रुपये तक जाती है.


Hyundai Venue
हुंडई वैन्य की बिक्री शानदार रही है. इस कार में भी सनरूफ फीचर मिलता. कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत करीब 9.97 लाख रुपये है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI