Used Cars: यहां 14.75 लाख रुपये से शुरू है ऑडी कारों की कीमत, जानें इस चमचमाती गाड़ी का दाम
2012 AUDI A4 2.0 TDI MULTITRONIC के लिए 14.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार फर्स्ट ओनर है.
अगर आप ऑडी कारों के शौकीन हैं और अपने लिए कोई ऑडी कार खरीदना चाह रहे हैं लेकिन महंगी होने होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी पुरानी ऑडी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी कीमत 14.75 लाखों रुपये से शुरू होती है. हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर इन कारों को 24 अप्रैल को देखा. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2012 AUDI A4 2.0 TDI MULTITRONIC इस वेबसाइट पर काफी दिनों से लिस्टेड है. कार के लिए 14.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार फर्स्ट ओनर है. इसमें डीजल इंजन है. इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. यह कार कुल 45172 किलोमीटर चली है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है.
2014 AUDI A6 2.0 TDI भी यहां कई दिनों से लिस्टेड है. लेख में ऊपर इसी कार की तस्वीर है. इसके लिए 17.75 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है और इसमें भी डीजल इंजन है. हालांकि, इसके ट्रांसमिशन की जानकारी नहीं दी गई है. लाल रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. यह कार कुल 39300 किलोमीटर चली है.
2015 AUDI Q5 2.0 TFSI TECHNOLOGY PACK के लिए 27 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है लेकिन इसमें डीजल इंजन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. ए ब्लू कलर की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. यह कार कुल 33000 किलोमीटर चली है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल