Lexux Luxury Cars: भारतीय कार बाजार में एक और लग्जरी कार की बढ़ोत्तरी हुई है. लग्जरी कार निर्माता लेक्सस ने ग्लोबल मार्केट में अपनी सबसे ज्यादा सेल होने वाली कार 2022 ES 300h को दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस कार का निर्माण 'मेड इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत भारत में ही करेगी. इस कार में चार सिलेंडर वाले 2487 cc का इंजन का प्रयोग किया गया है. ये कार निर्माता कंपनी 2017 से भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी बनाये हुए है.
डिजाइन
कंपनी ने इस सेडान कार को स्पोर्टी लुक में पेश किया है. इस कार में ढलाननुमा छत के साथ चौड़ी क्रोम-फिनिश्ड सिंगल-फ्रेम ग्रिल, फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, LED हेडलाइट्स के साथ सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइटस (DRLs) का प्रयोग किया गया है. कार के किनारों पर ऐरो कट शार्प एज, ब्लैक-आउट रूफ, आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM ) के साथ 17-इंच अलॉय व्हील भी उपलब्ध हैं. कार के बैक साइड में रैप-अराउंड LED टेललाइट्स के साथ आकर्षक बम्पर भी दिया गया है.
वेरिएंट्स
भारतीय बाजार में ES 300h कार के दो वेरिएंट 'एक्सक्यूसाइट' और 'लग्जरी' मौजूद हैं और दोनो ही वेरिएंट में चार सिलेंडर वाले 2487 cc इंजन का प्रयोग किया गया है. ये इंजन कार को 176 hp की मैक्सिमम पावर और 221 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है. ये कार सेल्फ चार्जिंग, मजबूत हाइब्रिड सेडान है. इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 118 hp की पावर प्रदान करती है. इस कार की खास बात ये है कि, महज 8.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.
फीचर्स
इस कंपनी की कारें बेहतरीन कम्फर्ट, लग्जरियस फीचर्स, जबरदस्त कैपेसिटी और सुरक्षा के लिहाज से अच्छी मानी जाती हैं. इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सीट्स, डोर पैड, आर्मरेस्ट जगहों पर शानदार क्वालिटी मटेरियल का प्रयोग किया गया है. इस बात का एहसास इसे देखने भर से ही हो जाता है. वहीं इस कार में ऐपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, मून रूफ, ऑप्टिट्रॉन मीटर जैसे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इस सेडान में 340 L का बूट स्पेस भी मिलता है.
कीमत
इन कारों की कीमत की बात करें तो 'एक्सक्यूसाइट' और 'लग्जरी' दोनो मॉडल्स की कीमत 59.71 लाख रुपये और 65.81 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
Flying Car X2: बहुत कर ली सड़क पर कार की सवारी, अब कीजिए फ्लाइंग कार में बैठने की तैयारी
First Flex-Fuel Car: पेट्रोल और फ्लेक्स फ्यूल में से किस कार का माइलेज बढ़िया होगा, पढ़िए 6 सवालों के जवाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI