Highest Selling Luxury Car: 2022 में 50% बढ़ गई लग्जरी कारों की बिक्री, सबसे ज्यादा खरीदी गईं मर्सिडीज-बेंज कारें
मार्केट पर नजर रखने वाली संस्थाओं के अनुसार, शीर्ष 20% अमीरों के ऊपर कोरोनाकाल का कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला. इसीलिए बाजार के पूरी तरह खुलते ही लग्जरी गाड़ियों की बिक्री पहले की तरह ही होने लगी.
Mercedes Car Selling in 2022: अमूमन देश में बजट वाहनों की बिक्री प्रीमियम और लग्जरी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा होती है, लेकिन कोरोना के बाद बजट वाहनों के साथ-साथ लग्जरी गाड़ियों की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. 2022 में लग्जरी गाड़ियों की बिक्री में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. जबकि इसके उलट कम आय वर्ग की जरुरत वाली चीजों की बिक्री सामान्य देखने को मिली है.
अमीरों पर नहीं पड़ा ज्यादा असर
बचत और खर्च को लेकर मार्केट पर नजर रखने वाली संस्थाओं के अनुसार, शीर्ष 20 % अमीरों के ऊपर कोरोनाकाल का कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला. इसीलिए बाजार के पूरी तरह खुलते ही लग्जरी और महंगी चीजों की बिक्री पहले की तरह ही होने लगी, जैसे कोरोना से पहले होती थी. लेकिन आर्थिक स्थिति के मामले में सबसे नीचे वाला 20% तबका आज भी कुछ भी खरीदने के मामले में पहले की तरह सामान्य नहीं हो पाया. हालांकि दोनों ही स्थितियां अगले कुछ समय में सामन्य होने लगेंगी.
ऐसे हुआ सर्वे
जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में लग्जरी गाड़ियों की बिक्री में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी मिली. जिसके अनुसार कार कंपनियों ने 37,000 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रहीं. जिसमें 10,000 से ज्यादा गाड़ियां एक करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली थी. वहीं सबसे ज्यादा लग्जरी कारों की बिक्री (6,500 यूनिट्स की बिक्री) मर्सिडीज बेंज ने की. लग्जरी गाड़ियों से इतर यही हाल अन्य चीजों पर भी देखने को मिला. जिसमें महंगे मोबाइल भी शामिल है.
अलग-अलग संस्थानों की रिपोर्ट के अनुसार, 41,000 से ज्यादा की कीमत वाले मोबाइल की बिक्री साल 2021 के मुकाबले 2022 में 55% ज्यादा रही. इसी तरह स्विस घड़ियों की बिक्री साल 2022 में 1,640 करोड़ की हुई, जो 2020 में 843 करोड़ की थी. इसी तरह 55 इंच से बड़े अल्ट्रा एचडी टीवी की बिक्री में साल 2021 के मुकाबले 2022 में 95% तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली.
वहीं मिडिल क्लास के बजट वाले वाहनों की बिक्री की बात करें तो 2020 में घरेलू बाजार में 13,40,989 टू-व्हीलर की बिक्री हुई थी, जबकि जनवरी 2023 में ये 13,18,182 यूनिट्स की रही. वहीं कारों की बिक्री में इसी समय 23% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें- Car Care Tips: अगर आप भी गाड़ी में हवा डलवाते समय दिखाते हैं होशियारी, तो कर लो जेब खाली करने की तैयारी