Electric Car Offers In India: अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो महाराष्ट्र सरकार की अर्ली बर्ड बेनिफिट योजना से आप पूरे 2.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. महाराष्ट्र सरकार ने चुनिंदा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए अर्ली बर्ड बेनिफिट स्कीम (Early Bird Benefit Scheme) को 31 मार्च, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. इस स्कीम के तहत 4-व्हीलर सेगमेंट में 2 मॉडल टाटा की नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) और टिगोर ईवी (Tigor EV) पर लाभ उठाया जा सकता है. महाराष्ट्र में इस स्कीम से ईवी पॉलिसी के तहत मिलने वाली कुल छूट 2.5 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.
ईवी पॉलिसी के तहत प्रति KWh बैटरी क्षमता के लिए 5,000 रुपए का इंसेंटिव दिया जाता है. जो अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक हो सकता है. ऐसे में अर्ली बर्ड स्कीम के लिए योग्य नेक्सन ईवी के खरीदारों को 2.5 लाख रुपये की छूट मिलती है. इसमें सब्सिडी के रूप में 1.5 लाख रुपये और अर्ली बर्ड इंसेंटिव के लिए 1 लाख रुपये शामिल है. इससे बाद टाटा की नेक्सन ईवी की कीमत (Tata Nexon EV Price) में भारी गिरावट हो जाती है. वहीं, Tigor EV के सभी वेरिएंट सब्सिडी के योग्य हैं, जो अतिरिक्त अर्ली बर्ड बेनिफिट के साथ बाजार में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: MPV In India: इस साल आने वाली हैं ये एमपीवी, 7 सीटर के साथ ये हो सकती है शुरूआती कीमत
Tata Nexon EV और Tigor EV के फीचर्स
Tata Nexon EV में 30.2 kWh का लिथियम-आयन लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक मिलता है. इसका दमदार इलेक्ट्रिक मोटर 127bhp पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्जिंग के बाद 312 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें: 7 Seater SUV: भारत में ये हैं 7 सीटर वाली लग्जरी SUV, टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक
Tigor EV 11.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. भारतीय बाजार में मौजूद यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. Tigor EV कार का इलेक्ट्रिक मोटर 73.75 hp पावर और 170 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि, टिगोर ईवी की सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज टाटा नेक्सन से कम है. यह कार IP67 रेटेड 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI