Car Sales Report: सितंबर में महिंद्रा की इन दो कारों ने मचाया धमाल, हुई बंपर बिक्री
Mahindra Cars : नई कार XUV700 की कुल 6,063 यूनिट्स सेल हुई दूसरी ओर स्कॉर्पियो ने कुल 9,536 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है.
![Car Sales Report: सितंबर में महिंद्रा की इन दो कारों ने मचाया धमाल, हुई बंपर बिक्री Mahidra car september sales report new scorpio and new xuv sold amazingly Car Sales Report: सितंबर में महिंद्रा की इन दो कारों ने मचाया धमाल, हुई बंपर बिक्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/c714d55f7f9ebcc86158a8031c2bee6d1665766348032551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra Cars Sales Report: भारतीय कार बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों की अच्छी बिक्री होती है. कंपनी की कारों की डिमांड को इस तरह भी समझा जा सकता है कि त्यौहारी सीजन होते हुए भी महिंद्रा ने अपनी कई कारों के दामों में वृद्धि भी की थी. बावजूद इसके पिछले यानि सितंबर महीने में नई स्कार्पियो और एक्सयूवी700 कारों की 15,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है.
महिंद्रा एक्सयूवी 700
नई कार XUV700 की कुल 6,063 यूनिट्स सेल हुई दूसरी ओर स्कॉर्पियो ने कुल 9,536 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. इन ब्रिकी के आंकड़ों पर नजर डालें तो सितंबर 2022 भारत में स्कॉर्पियो महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी है.
महिंद्रा एक्सयूवी700 फीचर्स
ये कार भारत में एक प्रीमियम एसयूवी कार होने की वजह से इसकी टक्कर टाटा सफारी, हुंडई अल्काजार, एमजी हेक्टर जैसी कारों से है. XUV700 कई पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है. इस कार में ADAS सेटअप के साथ-साथ सेफ्टी का खास ख्याल रखते हुए इस SUV में कंपनी ने 7 एअरबैग का प्रयोग किया है.
महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक
इस कार की सितंबर 2022 में कंपनी कुल 8,108 यूनिट्स की सेल करने में कामयाब रही, वहीं महिंद्रा की ही बोलेरो कार बिक्री के मामले में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी है. सालाना की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो स्कॉर्पियो ने सालाना बिक्री के मामले में 268 % की वृद्धि दर्ज की है. लेकिन बोलेरो के आंकड़े सबको चौकाने वाले हैं. इस कार ने सालाना आधार पर 362 % की शानदार वृद्धि दर्ज की है.
फीचर्स
नई स्कॉर्पियो में आपको शानदार डिजाइन, आकर्षक केबिन, पावरफुल इंजन के साथ कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं. नई स्कॉर्पियो-एन में आपको पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है. इसके अलावा इस कार में सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान देते हुए, इसमें छह एअरबैग का प्रयोग किया गया है.
यह भी पढ़ें-
New Number Plate Series: क्या है "BH" सीरीज की नंबर प्लेट का मतलब, कौन ले सकता है ये नंबर, क्या हैं इसके फायदे, देखें डिटेल्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)