Mahindra Bolero MaXX Pickup: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी कार बोलेरो (Mahindra Bolero) के लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) अवतार का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी मौजूदा Bolero Pickup वाहन में कुछ अपडेट्स और बदलाव के साथ इसे लॉन्च किया है.


इस छोटे साइज के पिकअप वाहन की एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 7.68 लाख रुपये रखी है. इस गाड़ी पर महिंद्रा जबरदस्त फाइनेंस का भी विकल्प दे रही है जिसके तहत आप सिर्फ 25,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर के इसे अपने घर ले जा सकेंगे. महिंद्रा का यह पिकअप अपने सेगमेंट का सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन है. 


बोलेरो मैक्स पिकअप की खासियत


Bolero के इस पिक अप के अपडेटेड वर्जन में आप कहीं भी बैठकर आप इस टेलीमेटिक डिवाइस के कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के आप इसे हमेशा ट्रैक कर एक्ट हैं. इस नई पिक अप में एक 3 लीटर का शक्तिशाली इंजन दिया गया है. इसमें रिडिजाइन फ्रंट रिडिएटर ग्रिल के साथ एक नया डैशबोर्ड और नया इंस्ट्रूमेंट कल्स्ट मिलता है. यह गाड़ी 17.2 केएमपीएल का माइलेज देती है और इसकी पेलोड क्षमता 1300 kg की है. 


और क्या हैं फायदे


इस मिनी पिक अप के लिए के महिंद्रा 20,000 किलोमीटर के सर्विस इंटरवल के साथ 3 साल या 1,00,000 किमी, जो भी पहले हो, की वारंटी भी मुहैया कर रही है. यह नई ऑल-न्यू बोलेरो MaXX पिक-अप बेहतरीन इंजन और पावरफुल होने के साथ साथ अपने सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले कई नए फीचर्स के साथ आती है जिनमें हाइट एडजस्टेबल सीट्स, एडवांस iMAXX तकनीक, क्लास-लीडिंग पेलोड क्षमता और टर्न सेफ लाइट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.


इंजन


महिंद्रा ने इस पिकअप में एक 3 लीटर का m2Di इंजन दिया है, जो 65 bhp की पावर और 195 nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें मजबूत R15 टायर्स लगाए गए हैं जो बेहतर लोडिंग को सपोर्ट करने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें :-


Jeep Compass SUV: कई नए फीचर्स के साथ आई जीप कंपास, इतनी है कीमत


Challan Rules: आपकी गाड़ी का फ्यूल टैंक है खाली? तो भरना पड़ सकता है चालान, जानें क्या है नियम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI