Mahindra Scorpio-N: फेस्टिव सीजन को देखते हुए महिंद्रा एन्ड महिंद्रा ने अपनी हालिया लॉन्च कार स्कार्पियो N की डिलीवरी शुरू कर दी है. महिंद्रा स्कार्पियो की 25,000 कारों की बुकिंग एक मिनट के अंदर पूरी हो गई थी और कंपनी को Scorpio-N के लिए एक लाख से ज्यादा की बुकिंग के लिए एक घंटा भी इंतज़ार नहीं करना पड़ा था. इससे पता चलता है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो की मार्केट वैल्यू क्या है.
स्कार्पियो एन वेरिएंट्स
कंपनी ने इस कार को 5 मॉडल्स (Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L) में पेश किया है. फोर व्हील्स ड्राइव (FWD) का ऑप्शन Z8 और Z8L डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है. साथ ही इस Scorpio-N में बर्फ, कीचड़ और रेगिस्तान जैसी जगहों पर चलने के लिए 4Xplor terrain management system के साथ ट्रैक्शन मोड्स भी मौजूद है.
स्कार्पियो-एन इंजन
स्कार्पियो-एन की शानदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस कार में 2.0L 4 सिलिंडर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन जो 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. वहीं दूसरा 2.2L फोर सिलिंडर mHawk डीजल इंजन जो कि 175 PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. जबकि इसका बेस मॉडल 132PS की पावर ही जेनेरेट करता है के साथ पेश की गयी है.
इस नई महिंद्रा स्कार्पियो-एन को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. जिसकी लंबाई 4,662 mm और चौड़ाई 1,917 mm और ऊंचाई 1,870 mm के साथ ये स्कार्पियो ऊंचाई में स्कार्पियो क्लासिक से ज्यादा है. साथ ही ये SUV कार 6-सीटर और 7-सीटर के दो विकल्पों में मिलती है.
स्कार्पियो-एन फीचर्स
महिंद्रा की स्कार्पियो-एन में आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ), 12-स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, मल्टीपल एअरबैग के साथ ही ड्राइवर की एक्टिविटी पर नजर रखने वाला सिस्टम भी मौजूद है.
स्कार्पियो-एन कीमत
महिंद्रा की इस कार की कीमत 11.99 लाख रूपये से शुरू होकर 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) तक है. इस कार के लिए महिंद्रा ने 30 जुलाई से बुकिंग लेना शुरू किया था.
यह भी पढ़ें :-
भारत में कावासाकी W175 होगी अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक, जानिए कितनी होगी कीमत
Maruti Grand Vitara Launched: लॉन्च हो गयी मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा, कीमत से लेकर फीचर्स तक देखें सारी डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI