Mahindra and Mahindra: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra का SUV सेगमेंट की कारों के निर्माण में एक अलग ही दबदबा देखने को मिल रहा है. भारत में इस कंपनी की दमदार SUV's जैसे- Mahindra XUV700 और Mahindra Thar आदि देखने को मिलती है. इनकी सेल भी अच्छी खासी है. इन SUV कारों के बीच Mahindra Bolero का छोटे शहरों में एक अलग ही रुतबा देखने को मिलता है. साथ ही Bolero एक ऐसी एसयूवी है, जिसमें आपको बेहतर लुक और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं और यह आम आदमी के दिलों पर राज भी करती है.


सिटिंग के मामले में बोलेरो में 7 व्यक्ति बिना किसी दिक्कत के बैठ सकते हैं लेकिन आवश्यकता पड़ने पर 9 व्यक्तियों को भी इस SUV में बिठाया जा सकता है. तो चलिए, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Mahindra Bolero Neo के सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज के बारे में डिटेल से बताते हैं.


Price and Features


Mahindra Bolero Neo आपको भारत में N4, N8, N10 और N10(O) जैसे 4 ट्रिम लेवल के 5 वेरिएंट्स में देखने को मिलते हैं. Bolero Neo में 1493CC का डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 100bhp तक की पॉवर को उत्पन्न करने में सक्षम है. इस 7-सीटर एसयूवी की कीमत 9.29 लाख रुपये से लेकर 11.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. इस एसयूवी को सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है. Mahindra Bolero Neo में आपको 17.29 kmpl तक का माइलेज देखने को मिलता है. Bolero Neo में आपको हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्किंग सेंसर, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डुअल एरयबैग समेत कई जबरदस्त और सेफ्टी फीचर्स मिल जायेंगे. 


Base Price of Bolero Neo


Mahindra Bolero Neo के सभी वेरिएंट और उनकी कीमत के सन्दर्भ में बात करें तो बेस मॉडल Mahindra Bolero Neo N4 आपको 9.29 लाख रुपये की कीमत में, 17.29 kmpl तक के माइलेज के साथ आती है. Mahindra Bolero Neo N8 की कीमत की बात करें तो यह 10 लाख रुपये में उपलब्ध है. वहीं, Mahindra Bolero Neo N10 आपको 11.00 लाख रुपये की कीमत में मिल जाएगी. इसका टॉप मॉडल Mahindra Bolero Neo N10 Optional 11.78 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है. दी गई सभी कीमत एक्स शोरूम की हैं.


यह भी पढ़ें :-


Bharat NCAP को मिली मंजूरी, अब भारत में ही मिलेगी कारों को स्टार रेटिंग


महिंद्रा की दिग्गज कार XUV700 को मिली 5-स्टार रेटिंग, सबसे ज्यादा है सुरक्षित


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI