Mahindra Car Price Hike: महिंद्रा ने ग्राहकों को दिया झटका, 63000 रुपये तक महंगी कर दीं कारें
Mahindra Car Price Hike: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी मॉडलों के दाम 2.5 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं.
बीते कुछ समय से कार निर्माता कंपनियों को निर्माण की बढ़ी हुई लागत का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण अब कई कार निर्माता अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं. इसी कड़ी में अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी मॉडलों के दाम 2.5 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं. यह मूल्यवृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.
10,000 रुपये से 63,000 रुपये तक महंगे होंगे वाहन: महिंद्रा एंड महिंद्रा
वाहन कंपनी ने गुरवार को बयान में कहा कि इस वृद्धि के बाद उसके विभिन्न मॉडलों के शोरूम दाम 10,000 रुपये से 63,000 रुपये तक बढ़ जाएंगे. कंपनी ने कहा कि 'इस्पात, एल्युमीनियम जैसे महत्वपूर्ण जिंसों के दाम बढ़ने के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा है.'
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि जिंस कीमतों में हुई वृद्धि का ज्यादातर बोझ कंपनी खुद वहन करने का प्रयास कर रही है जबकि ग्राहकों पर इसका आंशिक प्रभाव ही पड़ेगा. थार और एक्सयूवी 700 जैसे मॉडल बेचने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्राहकों को नई कीमतों के बारे में उचित रूप से सूचित करने के लिए अपने बिक्री और डीलर नेटवर्क के साथ काम कर रहा है।
मारुति सुजुकी इंडिया भी कर चुकी है कीमतें बढ़ाने का ऐलान
इस महीने की शुरुआत में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने भी इनपुट लागत में वृद्धि के कारण अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक कीमतों में वृद्धि की मात्रा का खुलासा नहीं किया.
एमएसआई ने एक नियामक फाइलिंग में उल्लेख किया था कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए