Mahindra XUV700, Thar Recalled: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की देश में एसयूवी कारों की लंबी लाइनअप है. इस कंपनी की गाड़ियां काफी भरोसेमंद मानी जाती हैं. इनकी खूब बिक्री भी होती है. महिंद्रा ने हाल में अपनी दो सबसे पॉपुलर SUVs को रिकॉल किया है. इनमें XUV 700 और Thar शामिल हैं. इसमें थार के पेट्रोल और डीजल और एक्सयूवी 700 के डीजल वेरिएंट को वापस बुलाया गया है. कंपनी को इन गाड़ियों में कुछ दिक्कतें मिली हैं.


क्यों बुलाई गई है वापस


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थार के डीजल वेरिएंट के टर्बोचार्जर ऑटो-टेंशनर, एक्चुएटर लिंक और बेल्ट चेक करने के लिए इन्हें रिकॉल किया गया है. थार के पेट्रोल वैरिएंट में ऑटो-टेंशनर और बेल्ट को चेक किया जाना है. XUV 700 के डीजल वेरिएंट के टर्बोचार्जर एक्ट्यूएटर लिंकेज को चेक करके कंपनी इसे चेंज करेगी. इन कमियों को कंपनी फ्री में ठीक करेगी.  


कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं है इस रिकॉल में शामिल


आपकी गाड़ी इस रिकॉल में बुलाई गई है या नहीं, यह जानने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपनी गाड़ी का VIN नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद आपको यह पता चल जाएगा कि आपकी गाड़ी को वापस बुलाया गया है या नहीं. साथ ही डीलरशिप पर विजिट करके भी इसकी जानकारी हासिल की जा सकती है.  


पहले भी हुई है रिकॉल


Thar और XUV 700 महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हैं. पिछले कुछ वक्त में कंपनी ने इन दोनों SUVs को कई बार वापस बुलाया है. नई थार को लॉन्चिंग के बाद 1 लाख से अधिक लोग खरीद चुके हैं.


यह भी पढ़ें :-


Flex Fuel क्या है? आसान भाषा में समझिए, जानें इसके फायदे और नुकसान


Tips For Buying New Car: नई कार खरीदने से पहले ये बातें ध्यान रखेंगे तो नहीं होगा कोई नुकसान, पढ़ें पूरी खबर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI