Mahindra offers: महिंद्रा की कारों पर 81500 रुपये तक का ऑफर, शुरुआती कीमत 6.19 लाख रुपये
Mahindra Discount Offers: यहां एक नजर डालते हैं कि फरवरी में महिंद्रा एसयूवी खरीदते समय किस कार पर कितनी बचत हो सकती है.
Mahindra SUV Offer: महिंद्रा एंड महिंद्रा फरवरी में अपने कुछ मॉडलों पर अच्छे खासे ऑफर दे रही है. कंपनी इस महीने के लिए चुनिंदा मॉडलों पर 81,500 रुपये तक का ऑफर दे रही है. हालांकि, ऑफर में XUV700, Thar या Bolero Neo SUVs जैसे फ्लैगशिप मॉडल शामिल नहीं हैं. यहां एक नजर डालते हैं कि फरवरी में महिंद्रा एसयूवी खरीदते समय कोई कितनी बचत कर सकता है.
महिंद्रा इस महीने स्कॉर्पियो पर 34,000 रुपये और बोलेरो एसयूवी पर 24,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है. Mahindra की सबसे किफायती SUV KUV100 NXT पर भी 61,000 रुपये से ज्यादा का ऑफर मिल रहा है. कार निर्माता इस एसयूवी के लिए अन्य लाभों के अलावा 38,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रहा है, जो कुल मिलाकर 61,000 रुपये है.
Mahindra XUV300
Mahindra की सब-कॉम्पैक्ट SUV XUV300 को अन्य सभी कारों में दूसरे सबसे बड़े बेनिफिट के साथ पेश किया जा रही है. महिंद्रा इसके लिए 69,000 रुपये तक के ऑफर दे रही है, जो आने वाले दिनों में एक नया रूप देखने की संभावना है. इसमें 30,000 की नकद छूट के अलावा, महिंद्रा अन्य लाभों के साथ XUV300 की पेशकश कर रही है जैसे 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये के दूसरे लाभ. इसकी कीमत 8.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, और 13.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Mahindra Alturas G4 SUV
मंहिंद्रा द्वारा इस महीने की सबसे बड़ी छूट लाइनअप में इसकी सबसे महंगी SUV में से एक पर है. Alturas G4 SUV पर फरवरी में 81,500 तक का ऑफर मिल रहा है. Alturas G4 भारतीय बाजारों में टोयोटा फॉर्च्युनर (Toyota Fortuner) और एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) को टक्कर देती है. Mahindra Alturas G4 को 50,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जा रहा है, इसके अलावा 31,500 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और दूसरे ऑफर दिए जा रहे हैं. Alturas G4 2WD और 4WD ऑप्शन में आती है. इसकी कीमत 28.85 लाख से शुरू होती है और 31.85 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
यहां ऑफर जानकारी के लिए बताए गए हैं. यह अलग अलग डीलरशिप पर अलग अलग हो सकते हैं. इसलिए जहां से भी गाड़ी खरीदने जाएं, सबसे पहले उस डीलरशिप पर चल रहे ऑफर्स की जानकारी ले लें.
यह भी पढ़ें: Jeep Meridian: टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने भारत आ रही है जीप मेरिडियन 7-सीटर एसयूवी, कंपनी ने बताया कब होगी लॉन्च
यह भी पढ़ें: Kia Carens: कल लॉन्च होगी किआ की 7 सीटर कार, जानिए क्या हैं इसके टॉप 5 हाइलाइट