Mahindra's Future Plan: पिछले कुछ समय में भारतीय ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा (Mahindra) को अपनी एसयूवी कारों एक्सयूवी 700 (XUV 700) और स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) के लॉन्च से बड़ी सफलता मिली है. अब कंपनी ने ईवी स्पेस में भी तलहका मचाने का इशारा कर दिया है. लंदन में एक मेगा इवेंट के दौरान महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर को प्रदर्शित किया है जिस पर कंपनी की पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें आधारित होंगी. कंपनी के अनुसार इस पर प्लेटफॉर्म फॉक्सवैगन एमईबी कंपोनेंट का इस्तेमाल करेगी.


ये होंगी इलेक्ट्रिक कारें


Mahindra अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कारों को XUV-e के पैटर्न के साथ XUV-e1, XUV-e2, XUV-e3, XUV-e5, XUV-e6, XUV-e7, XUV-e8 जैसे नामों के साथ पेश करेगी. इससे स्पष्ट होता है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारों के नाम के लिए अपनी प्रसिद्ध XUV सीरीज का इस्तेमाल करेगी. 


कंपनी अपने की XUV.e रेंज की सबसे पहले बिक्री करेगी, जिसका XUV.e8 मॉडल दिसंबर 2024 में आएगी, जबकि BE सीरीज का पहला मॉडल अक्टूबर 2025 में आएगा.


क्या है BE रेंज


BE रेंज BE.05 कूप-एसयूवी से शुरू होती है, जिसका उत्पादन अक्टूबर 2025 में शुरू होगा. यह एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक वाहन यानि SEV होगी. इसका लुक बेहद शानदार होने की उम्मीद है और इसमें हेडलाइट्स और बड़े एयरडैम के साथ फ्रंट डिज़ाइन में बोनट पर एक प्रमुख एयर-डक्ट और कई शार्प कट और क्रीज दिए जा सकते हैं. 


BE रेंज की अगली कार BE.07 SUV के प्रोडक्शन वर्जन को Mahindra अक्टूबर 2026 में लॉन्च करने को तैयार है. इस रेंज की अंतिम कार BE.09 होने वाली है, जो BE.05 के जैसी एक कूप-एसयूवी है. फिलहाल कंपनी की ओर से BE.09 कॉन्सेप्ट ईवी के आकार के बारे कुछ भी नहीं बताया गया है.


Mobile Customization: आपका फोन दिखेगा सबसे यूनिक, यह कंपनी फोन पर नाम लिखवाने का दे रही मौका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI