Mahindra XUV 400 launch datails: बीते 15 अगस्त को महिंद्रा (Mahindra) ने लंदन में आयोजित एक मेगा इवेंट में सबको चौंकाते हुए अपनी पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है, जिनमें XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 जैसे मॉडल्स शामिल हैं. इन सभी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. यह सभी SUVs कंपनी की नई हार्टकोर डिजाइन फिलॉसफी के साथ बाजार में उपलब्ध होंगी. इनमे से चार कारों को महिंद्रा अगले चार सालों में लॉन्च करेगी. जबकि एक कार महिंद्रा XUV 300 का इलेक्ट्रिक वर्जन XUV 400 अगले माह 6 सितम्बर को भारत में लॉन्च होगी.  


Mahindra XUV 400 की लंबाई XUV300 ज्यादा से होगी 


अभी पिछले महीने ही खबरों इस इलेक्ट्रिक SUV कार की कुछ फोटोज लीक हुए थे. यह कार साल 2020 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किए गए eXUV300 की अवधारणा के जैसी ही है. लेकिन इस कार की लंबाई XUV 300 से ज्यादा होगी (करीब 4.2 मीटर). क्योंकि सब-4 मीटर वाले टैक्स नियम के दायरे में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल नहीं किया जाता है. इस कार की खासियत को XUV300 से अलग बनाने के लिए के लिए इसमें DRLs के साथ नई हेडलाइट्स, एक रिप्रोफाइल्ड टेलगेट और टेल-लैंप को एक नए डिज़ाइन में तैयार किया गया है. 


ADAS फीचर मिलने की उम्मीद


इस नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल किए गए मोटर और बैटरी की अभी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन उम्मीद के मुताबिक महिंद्रा यह कार सिंगल फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर की सुविधा के साथ लॉन्च कर सकती है. इस कार की पॉवर प्रोड्यूस करने क्षमता लगभग 150 hp की हो सकती है. महिंद्रा इस कार में ADAS सिस्टम भी दे सकती है, साथ ही इंफोटेनमेंट के लिए एक बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिल सकता है. लॉन्च के बाद इस इलेक्ट्रिक कार का सीधा कंपटीशन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV से होगा.


यह भी पढ़ें :-


Old Alto vs New Alto K10 Comparison: पहली ऑल्टो से लेकर नई ऑल्टो K10 तक, जानिए कितनी बदल गई ये कार


मर्सिडीज ने शुरू किया अपनी AMG-One हाईब्रिड कार का प्रोडक्शन, सिर्फ 275 यूनिट्स की होगी बिक्री 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI