Mahindra Electric SUV: महिंद्रा लाने वाली है 3 नई इलेक्ट्रिक SUV, इस साल जुलाई में होंगी पेश
Mahindra Electric Cars: इन इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेक्निकल डिटेल्स के बारे में इस समय कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इनमें अलग-अलग क्षमता की बैटरी होने की उम्मीद है.
Mahindrs XUV 900 Electric: महिंद्रा ने 'बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन' के तहत तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को टीज किया है, जिनको इस साल जुलाई में अनवील किया जाएगा. इन प्रॉडक्ट को यूके स्थित महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप (एमएडीई) द्वारा डिजाइन किया गया है, और इसमें एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक मिड साइज एसयूवी और एक कूप-स्टाइल एसयूवी शामिल हैं, जिनके एक्सयूवी300, एक्सयूवी700 और आगामी एक्सयूवी900 पर बेस होने की संभावना है.
तीनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक ही 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे जिसके बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है. महिंद्रा द्वारा जारी किया गया टीजर वीडियो तीनों गाड़ियों पर आगे और साथ ही पीछे की ओर एक विशेष सी-सेप की एलईडी लाइटिंग डिज़ाइन हाइलाइट करता है, हालांकि, तीनों के डिजाइन में कोई खास फर्क नहीं है. जबकि इन कॉन्सेप्टस को जुलाई में अनवील किया जाएगा, यह देखना बाकी है कि इन ईवी के प्रॉडक्शन वेरिएंट कब मार्केट में आएंगे.
इन इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेक्निकल डिटेल्स के बारे में इस समय कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इनमें अलग-अलग क्षमता की बैटरी होने की उम्मीद है, जो अलग-अलग पावर आउटपुट और रेंज देंगी.
महिंद्रा फिलहाल इस साल के आखिर तक देश में KUV100 के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने पर काम कर रही है. इसके अलावा, निर्माता ने हाल ही में 2023 की तीसरी या चौथी तिमाही में XUV300 के पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की अपनी योजना का भी खुलासा किया है.
महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसने यह भी कहा कि वह भविष्य में अपने आईसीई पोर्टफोलियो में चार एसयूवी को इलेक्ट्रिक कारों में बदलेगी. जबकि XUV300 चार में से एक हो सकती है, टीजर वीडियो में दिखाए गए अन्य तीन XUV700, KUV100 और बोलेरो या स्कॉर्पियो भी हो सकते हैं. हालांकि, नए ईवी कॉन्सेप्ट के बारे में पूरी जानकारी आने वाले दिनों में पता चल जाएगी.
यह भी पढ़ें: Maruti Baleno: देखिए कैसा है मारुति बलेनो का इंफोटेनमेंट सिस्टम, लॉन्च से पहले कंपनी ने जारी की फोटो
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत